शाहजहांपुर: नशीली दवा मिलने पर मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निलंबित

शाहजहांपुर: नशीली दवा मिलने पर मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निलंबित

DEMO IMAGE

शाहजहांपुर, अमृत विचार। जनपद में बिक रही नशीली दवाओं के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की ओर से कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में औषधि निरीक्षक शालिनी मित्रा ने जमुका चौराहे पर न्यू केयर मेडिकल स्टोर पर छापामारी की। उन्होंने मेडिकल स्टोर पर नारकोटिक्स दवा के 250 कैप्सूल पाए। जिसकी जानकारी मेडिकल स्वामी की ओर से न दिए जाने पर उन्होंने मेडिकल का लाइसेंस निलंबित कर दिया है। 

बता दें कि नशीली दवाएं इंद्रियों को सुस्त कर देती हैं, दर्द से राहत दिलाती है और नींद लाती हैं, लेकिन इनके अघात दुष्परिणाम भी हैं। इनकी ज्यादा खुराक से इंसान कोमा में जा सकता है। उसे ऐंठन हो सकती है। नशीली दवाओं में कोडीन, मॉर्फिन, हेरोइन और मारिजुआना आदि शामिल हैं। इन पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। इसके बाद भी कुछ मेडिकल स्टोर संचालक बिना डॉक्टर की सलाह के ही इन्हें बेच रहे हैं। ऐसे मेडिकल स्टोर संचालकों पर औषधि विभाग की ओर से कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: डॉक्टर ने नर्स से की छेड़छाड़, संबंध बनाने का बनाया दबाव