लखीमपुर खीरी: स्कूल की छात्राओं से अश्लील हरकत करता था शिक्षामित्र, गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

गुरुवार को एक छात्रा ने परिवार वालों से की शिकायत तो सामने आया मामला 

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना मैगलगंज क्षेत्र में के एक संविलियन विद्यालय की कक्षा चार में पढ़ने वाली छात्राओं ने स्कूल के शिक्षामित्र पर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी शित्रामित्र को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर पॉक्सो एक्ट भी लगाया गया है। 

अभिभावकों ने बताया कि शिक्षामित्र काफी समय से कक्षा चार की छात्राओं से अश्लील हरकतें कर रहा था। साथ ही किसी को बता ने पर धमकी देता था। इससे बच्चियां डर कर चुप हो जाती थीं। गुरुवार को भी शिक्षामित्र ने एक छात्रा से छेड़छाड़ की। छात्रा ने घर जाकर अपने माता-पिता को पूरी बात बताई। इस पर अभिभावकों के होश उड़ गए। 

पीड़ित छात्रा को लेकर परिवार के लोग थाना पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना बताते हुए तहरीर दी, लेकिन पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने के बाजय पूरे मामले को दबाने में जुट गई, लेकिन पूरी घटना का एक वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस भी बैक फुट पर आ गई। पुलिस ने जब छात्राओं से जानकारी ली तो पता चला कि आरोपी एक नहीं कक्षा चार की कई छात्राओं के साथ अश्लील हरकत कर चुका है। 

पुलिस ने पीड़ित छात्रा के पिता की तहरीर पर आरोपी शिक्षामित्र इटारा गांव निवासी बालेश्वर मिश्र के खिलाफ छेड़छाड़ व पाक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की और उसे गिरफ्तार कर लिया।  वहीं, आरोपी शिक्षामित्र बालेश्वर मिश्र ने बताया कि उसे साजिशन फंसाया जा रहा है। विद्यालय के कुछ शिक्षक ही उसके विरुद्ध षड्यंत्र रच रहे हैं। 

प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। छात्रा को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला महिला अस्पताल भेजा गया है। खंड शिक्षा अधिकारी पसगवां संजीव भारती ने बताया कि उक्त शिक्षामित्र की शिकयत मिली है। अगर वह इस तरह की हरकत करता था तो यह बहुत ही गंभीर विषय है। छात्राओं की तरफ से बयान मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: दिनदहाड़े उचक्कों ने बाइक की डिग्गी से उड़ाए 40 हजार, पुलिस में दी तहरीर

संबंधित समाचार