रामपुर: कस्टम विभाग की टीम ने टांडा में मारा छापा, मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

टांडा, अमृत विचार: लखनऊ से आई कस्टम विभाग की टीम ने टांडा में  दबिश देकर सोना तस्करी लूटकांड के वादी सहित चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। जिसके बाद टांडा वासियों में हड़कंप मच गया है। बताते हैं कि तारिक मीरगंज क्षेत्र में हुई लूटकांड की घटना में वादी होने के साथ ही एक अप्रैल को लखनऊ एयरपोर्ट से फरार होने वाले 29 आरोपियों में भी शामिल था। जबकि, पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिए जाने की बात कही है।

गौरतलब है कि एक अप्रैल को लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकरियों ने नगर के 36 लोगों को खाड़ी देश से सोना तस्करी व सिगरेट लाने के आरोप में हिरासत में लिया था। जिनमें 29 लोग अधिकारियों को चकमा देकर कस्टडी से फरार हो गए थे। विभाग के उच्च अधिकारियों के आदेश पर फरार 29 लोगों के खिलाफ लखनऊ स्थित सरोजनी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। 

जिसके बाद से कस्टम विभाग और लखनऊ पुलिस आरोपियों की धर पकड़ के लिए लगातार नगर में दबिश दे रही है। गुरुवार को भी सुबह लखनऊ से दो गाड़ियों में सवार होकर नगर आये कस्टम विभाग के अधिकारी पहले स्थानीय थाने पहुंचे। पुलिस को साथ लेकर आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी। भरोसेमंद सूत्रों का कहना है कि टीम द्वारा नगर में कई स्थानों पर छापेमारी कर चार लोगों को हिरासत में लिया है। 

टीम के अधिकारी  हिरासत में लिए गए लोगों को  पूछताछ के लिए जिला मुख्यालय लेकर चले गए। कस्टम विभाग की टीम ने शेष आरोपियों को शीघ्र आत्मसमर्पण किये जाने के लिए नोटिस भी जारी किए हैं। दूसरी ओर, प्रभारी निरीक्षक प्रिंस शर्मा ने कस्टम अधिकारियों द्वारा लखनऊ से फरार हुए 29 आरोपियों में से दो को गिरफ्तार किए जाने की बात कही है। उधर नगर के कुछ लोगों द्वारा देश के कई राज्यों में अवैध रूप से सिगरेट की तस्करी का धंधा किया जा रहा है। गुवाहाटी में सिगरेट की तस्करी के आरोप में नगर के दो युवक गिरफ्तार हो चुके हैं।

 लखनऊ एयरपोर्ट से फरार आरोपियों की तलाश में गुरुवार को कस्टम विभाग की टीम नगर आई थी। टीम दो आरोपियों को गिरफ्तार कर अपने साथ लखनऊ ले गई है---प्रिंस शर्मा,प्रभारी निरीक्षक टांडा।

यह भी पढ़ें- रामपुर: किसानों की जमीन कब्जाने के पांच मामलों में आजम के कुनबे समेत 12 लोगों पर आरोप तय

संबंधित समाचार