गोंडा पहुंची डिंपल यादव, श्रेया वर्मा के समर्थन में करेंगी रोड शो, उमड़ा जन सैलाब

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोंडा, अमृत विचार। गोंडा लोकसभा सीट से सपा की प्रत्याशी श्रेया वर्मा के समर्थन में रोड शो करने के लिए डिंपल यादव गोंडा पहुंच गयी। तय कार्यक्रम से करीब तीन घंटा देरी से पहुंची डिंपल के स्वागत में जन सैलाब उमड़ पड़ा।

8

40 डिग्री तापमान के बीच हजारों की संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। स्वागत के बाद रोड शो प्रारंभ हो गया है‌। डिंपल गोंडा शहर में पांच किमी लंबा रोड शो करेंगी और करीब दो घंटे तक गोंडा में रहेंगी।

5

यह भी पढ़ें:-गोंडा में आज रोड शो करेंगी डिंपल यादव, सपा प्रत्याशी के समर्थन में मांगेगी वोट

सपा की स्टार प्रचारक डिंपल यादव आज गोंडा में रोड शो करेंगी और पार्टी प्रत्याशी श्रेया वर्मा के समर्थन में मतदान की अपील करेंगी। सदर सीट से सपा प्रत्याशी रहे पूर्व मंत्री स्व पंडित सिंह के बेटे सूरज सिंह को इस रोड शो की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। सूरज सिंह ने बताया कि रोड शो की तैयारी पूरी हो गई है।

5

संबंधित समाचार