रायबरेली: लाठी-डंडों से पीटकर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
राही/रायबरेली, अमृत विचार। बाजार से घर लौट रहे युवक पर कुछ लोगों ने लाठी डंडों से हमलाकर मरणासन्न कर दिया। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर लिया है।
भदोखर थाना क्षेत्र के जफरापुर निवासी पुत्ती लाल पुत्र झूरी ने सोमवार शाम को थाने में तहरीर देकर आरोपित किया है कि मेरा बेटा प्रदीप (25) जब बाजार से गांव लौट रहा था, तभी पहले से घात लगाए बैठे अर्जुन, धर्मराज, रामकुमार, दयाशंकर, नागेंद्र और दो अज्ञात मेरे लड़के को लाठी डंडे से पीट पीट कर मरड़ासन्न कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर जब मैं घटनास्थल पर पहुंचा तभी मतदान से लौट रही पुलिस की आती गाड़ी को देख सभी आरोपित भाग गए।
गंभीर रूप से घायल को जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने प्रदीप को मृत घोषित कर दिया। मृतक गांव में जनसेवा केंद्र चलाता था। प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है। कई पहलुओं को ध्यान में रखकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें:-सीएम योगी के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- माफी मांगने वाले लोग भाजपा में पाए जाते हैं
