रामपुर: हड़ताल के चलते पूर्व सांसद की आचार संहिता के दो मामलों में नहीं हो सकी सुनवाई

Amrit Vichar Network
Published By Afzal Khan
On

रामपुर,अमृत विचार: पूर्व सांसद जयाप्रदा के आचार संहिता से जुड़े मामलों में  मंगलवार को हड़ताल के चलते सुनवाई नहीं हो सकी। अब इन दोनों मामलों में  31 मई को सुनवाई होगी। दोनों मामलों की सुनवाई एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में हो रही है।

पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ वर्ष  2019 के लोकसभा चुनाव में आचार संहिता का उल्लंघल करने के मामले में स्वार और केमरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने  विवचेना के बाद चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी थी।

जिसकी सुनवाई एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रही है। मंगलवार को  हड़ताल के चलते सुनवाई नहीं हो सकी। अब दोनों मामलों में  31 मई को सुनवाई होगी।

अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया कि हड़ताल के चलते  सुनवाई नहीं हो सकी। अब 31 मई को सुनवाई होगी। हालांकि पिछली तारीखों पर जयाप्रदा के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी किए गए थे और जयाप्रदा के कोर्ट में हाजिर होने के बाद वे निरस्त हो गए थे। 

ये भी पढ़ें- रामपुर: प्रेमी के शादी से इनकार करने पर प्रेमिका पहुंची कोतवाली, पुलिस से लगाई गुहार

संबंधित समाचार