शाहजहांपुर: प्रोजेक्ट अलंकार की राह में बजट का रोड़ा, लटके निर्माण कार्य

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

समिति की रिपोर्ट के आधार पर जारी होना है अवशेष बजट, निर्माणाधीन भवनों की गुणवत्ता परखने को बनी टास्क फोर्स

शाहजहांपुर, अमृत विचार। माध्यमिक कॉलेजों के कायाकल्प के लिए प्रोजेक्ट अलंकार के तहत जिले के छह राजकीय कालेजों में अतिरिक्त कक्षा कक्ष (एसीआर), पुस्तकालय और शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। अब 50 फीसदी बजट जारी होने के बाद खर्च भी हो चुका है और निर्माण लगभग आधे पूरे हो चुके हैं। शेष बजट नहीं मिल पाने के चलते प्रोजेक्ट की राह में रोड़ा अटक गया है।

जीआईसी शाहजहांपुर, कांट, अहमदनगर, कलान, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज तिलहर, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पड़ैया को प्रोजेक्ट अलंकार के तहत वर्ष 2022-23 में चुना गया है। विद्यालयों में निर्माण कार्य कराने के लिए कुल 5.28 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली थी। प्रथम चरण में फरवरी 2023 में कुल स्वीकृत धनराशि में 2.64 करोड़ रुपये आवंटित किए गए। इसमें खेल मैदान को विकसित करने के मद में कोई धनराशि नहीं दी गई। 

राजकीय इंटर कॉलेज प्रशासन का कहना है कि प्रोजेक्ट अलंकार के तहत खेल मद में धनराशि भले ही न मिली हो, वह विद्यालय के स्रोत से खेल सुविधाओं को उपलब्ध कराएंगे। इसके लिए कार्ययोजना भी तैयार कर ली है। वॉलीबाल, खो-खो और क्रिकेट के लिए मैदान को विकसित किया जाएगा।

खिड़की, दरवाजे लगवाने को दूसरी किस्त का इंतजार
पहली किस्त मिलने के बाद काफी काम पूरा करा लिया गया है और काफी काम अभी शेष है। खिड़की दरवाजे लगवाना और फिनिशिंग कराना अभी शेष है।

प्रोजेक्ट अलंकार के तहत राजकीय इंटर कॉलेज शाहजहांपुर में एसीआर, बालक-बालिकाओं के लिए शौचालय, पुस्तकालय का निर्माण शुरू करवाया गया। जबकि, राजकीय इंटर कॉलेज कांट, राजकीय इंटर कॉलेज कलान, राजकीय इंटर कॉलेज अहमदनगर व राजकीय इंटर कॉलेज कलान में एसीआर, पुस्तकालय, शौचालय, बहुद्देशीय हॉल का निर्माण शुरू हो गया। प्राप्त धनराशि से कार्यदायी संस्था यूपी सिडको ने इन सभी के आधे-अधूरे भवन खड़े कर दिए। अब खिड़की, दरवाजे, शौचालय सीट, टाइल्स आदि के साथ फिनिशिंग का कार्य पूरा कराने के लिए दूसरी किस्त का इंतजार किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: अवैध निर्माण गिराने गई टीम की व्यापारी और भाजपा नेताओं से नोकझोंक, जेसीबी को मौके से खदेड़ा

संबंधित समाचार