भदोही में सब्जी विक्रेता की हत्या, इलाके में सनसनी
भदोही। उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के गोपीगंज क्षेत्र में एक सब्जी विक्रेता की हत्या से सनसनी फैल गयी। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि सत्तू का तारा निवासी दुर्बली गौतम (58) ने यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया चकपड़ौना के पास सब्जी की दुकान खोल रखी है। शुक्रवार की रात्रि में लगभग 10 बजे दुकान बंद कर वह रोज की तरह साइकिल से घर जा रहा था।
इस दौरान कौलापुर रेलवे ट्रेक के दक्षिणी तरफ अज्ञात हमलावरों ने उसके सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी और शव को ट्रैक से लगभग 50 कदम की दूरी पर फेंक दिया। शनिवार सुबह शौंच के लिए निकले लोगों ने खेत में रक्त रंजित शव देखकर इसकी सूचना पुलिस को दे दी।
घटना की जानकारी पर अपर पुलिस अधीक्षक डा. तेजबीर सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रभात राय ने पुलिस बल व फोरेसिंस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया। पुलिस मामला दर्ज कर हत्यारों की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें:-Live Lok Sabha Elections 2024 6th Phase: यूपी में छठवें चरण का मतदान जारी, केशव मौर्य ने संग किया मतदान
