बरेली: औषधि विभाग ने पिछले वित्तीय वर्ष में जब्त कीं एक करोड़ की दवाएं

बरेली: औषधि विभाग ने पिछले वित्तीय वर्ष में जब्त कीं एक करोड़ की दवाएं

बरेली, अमृत विचार। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने पिछले वित्तीय वर्ष में एक करोड़ से ज्यादा कीमत की अधोमानक, मिथ्याछाप और नकली एलोपैथिक दवाएं जब्त कर जिले में 55 मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस निरस्त किए।

औषधि निरीक्षक बबिता ने बताया पिछले वर्ष विभागीय टीम ने सामान्य निरीक्षण के अलावा तीन बड़े छापे मारे। मई और नवंबर 2023 में 80-80 हजार फरवरी 2024 में सीबीगंज से एक करोड़ की दवाएं जब्त की गईं। इसमें एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया। ज्यादातर मामले में बिना लाइसेंस या नकली और मिथ्याछाप दवाएं बेचे जाने के थे।

औषधि निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया पिछले वित्तीय वर्ष में औषधि निरीक्षकों की टीम ने शहर में 341 मेडिकलों का निरीक्षण किया। करीब 22 मेडिकल और मैन्युफैक्चरिंग संस्थानों पर भी छापा मारा गया। पूरे वर्ष में 358 दवाओं के नमूने लखनऊ भेजे गए जिनमें 13 नमूने पूरी तरह फेल हो गए। इन मामलों में दोषियों के विरुद्ध सीजेएम कोर्ट में केस चल रहा है।

ये भी पढ़ें- बरेली: JE ने लगाया BSA पर उत्पीड़न का आरोप, बोले-SC होने के कारण किया जा रहा परेशान