बरेली: एयरपोर्ट के पास 86 बीघा में बन रही पांच अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर

बरेली: एयरपोर्ट के पास 86 बीघा में बन रही पांच अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर

बरेली, अमृत विचार। बीडीए के प्रवर्तन दल ने शनिवार को एयरपोर्ट के पास पीलीभीत रोड पर 86 बीघा क्षेत्रफल में बन रही पांच अवैध कॉलोनियों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।

धौरेरामाफी में लगभग 25 बीघा क्षेत्रफल में राकेश और धीरसिंह बरेली विकास प्राधिकरण की अनुमति के बिना काॅलोनी का निर्माण करा रहे थे। इसी क्षेत्र में अर्जुन कुमार आठ बीघा क्षेत्रफल में, वीरपाल पटेल और महमूद खां लगभग 25 बीघा क्षेत्रफल में अवैध कॉलोनी बसा रहे थे। टीम ने सभी पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।

इसके अलावा खजुरिया घाट पर आठ बीघा क्षेत्रफल में नेत्रपाल वकील, सुबोध शर्मा और रवि पटेल लगभग 20 बीघा क्षेत्रफल में कॉलोनी बस रहे थे। इन पर भी बुलडोजर चला दिया गया। बीडीए अफसरों का कहना है कि कोई भी व्यक्ति निर्माण या प्लाटिंग करता है तो उसे बीडीए से मानचित्र स्वीकृत कराना जरूरी है। मानचित्र के बगैर प्लाटिंग या निर्माण करना अवैध है। ऐसे निर्माणों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर पर टीम ने मारा छापा, अस्पताल भी निकला अवैध