कासगंज: दिनदहाड़े बदमाशों ने लूट ली बाइक, मची खलबली...तीन टीमें गठित 

पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए गठित की तीन टीमें

कासगंज: दिनदहाड़े बदमाशों ने लूट ली बाइक, मची खलबली...तीन टीमें गठित 

कासगंज, अमृत विचार। रविवार को दिनदहाड़े बहेड़िया-किलौनी मार्ग पर लूट की वारदात हुई। मामले में पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं, घटना के खुलासे के लिए तीन टीमें गठित कर दी गई है और हर पहलू पर जांच शुरू कर दी गई है।

घटना दोपहर लगभग चार बजे की है। पुलिस को तहरीर सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव घटिया निवासी किशनपाल ने दी है। उन्होंने लिखा है कि वे अपने भाई अजय के साथ बाइक से कासगंज जा रहे थे। किलौनी के बहेड़िया तिराहे पर अचानक पीछे से एक बाइक पर दो सवार आए। उन्होंने बाइक रोकने का इशारा किया। जैसे ही बाइक रोकी तो तमंचे की नौक जान से मारने की धमकी दी और उनकी बाइक लूट ले गए। सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस पहुंच गई। जांच शुरू कर दी गई, लेकिन पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। वहीं, एएसपी ने घटना के खुलासे के लिए तीन टीम गठित कर दी हैं।

घटना की जानकारी मिली। पुलिस पूरे मामले की हर बंधु पर जांच कर रही है। खुलासे के लिए तीन टीमें गठित कर दी गई हैं। जल्द ही सही तथ्य सामने आ जाएंगे। - राजेश भारती, एएसपी

ये भी पढ़ें- कासगंज: मोहनपुरा बाईपास निर्माण का हुआ श्रीगणेश, मिलेगी मटर मंडी के जाम से मुक्ति