साकेत महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने विश्वविद्यालय की परीक्षाओं का किया बहिष्कार, जानें वजह 

साकेत महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने विश्वविद्यालय की परीक्षाओं का किया बहिष्कार, जानें वजह 

अयोध्या, अमृत विचार। साकेत महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने 31 मई से शुरू हो रही अवध विश्वविद्यालय की परीक्षाओं के बहिष्कार का निर्णय लिया है। यह जानकारी साकेत महाविद्यालय के मुख्य नियंता डॉ. अनिल कुमार सिंह ने सोमवार को आयोजित पत्रकारवार्ता में दी है। 

मुख्य नियंता का कहना है कि एक तरफ विश्वविद्यालय ने 23 मई से ग्रीष्म अवकाश घोषित किया हुआ है वहीं दूसरी तरफ 31 मई से परीक्षाओं की भी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि ग्रीष्म अवकाश के कारण कॉलेज के अधिकांश प्राध्यापक छुट्टियों में बाहर जा चुके हैं, ऐसे में परीक्षाओं को सकुशल संपन्न कराना बहुत ही मुश्किल होगा। 

डॉ. अनिल कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय ने परीक्षा समिति की बैठक में प्राचार्यों के विरोध के बावजूद परीक्षा तिथि घोषित की है, उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय अपने ही शैक्षणिक कैलेंडर का पालन करने में अक्षम रहा है, ऐसे में जून की भीषण गर्मी में परीक्षाओं के आयोजन का निर्णय घोर अमानवीय और संवेदनहीन है। उन्होंने शिक्षकों के सुझाव को साझा करते हुए कहा कि परीक्षा जुलाई माह में कराई जाए, जिसमें सभी शिक्षक परीक्षा में सहयोग करेंगे।

ये भी पढ़ें -मुरादाबाद : तकनीकी शिक्षा के साथ बच्चों को व्यक्तित्व विकास की दी जानकारी