प्रतापगढ़ : समाज में अप्रतिम योगदान के लिए सदैव याद किये जायेंगे स्व. बृजेशचंद्र : प्रमोद तिवारी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता के ससुर स्व. बृजेशचंद्र मिश्र के निधन पर आयोजित हुई स्मृति सभा

लखनऊ/प्रतापगढ़ अमृत विचार :  समाजसेवी एवं लखनऊ के अम्बालिका इंस्टीटयूट एण्ड मैनेजमेंट टेक्नालॉजी के संस्थापक रहे स्व. बृजेशचंद्र मिश्र के निधन पर सोमवार को हुई स्मृति सभा में बड़ी संख्या में समाज के प्रबुद्ध वर्ग व राजनीतिक लोग जुटे और पुष्पांजलि अर्पित की।
लखनऊ कैंट में स्मृति सभा का शुभारंभ राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने स्व. पं. बीसी मिश्र के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना एवं अम्बालिका के निदेशक अम्बिका मिश्र ने स्व.मिश्र के चित्र के समक्ष उनकी स्मृति में दीप प्रज्ज्वलित किया।

कार्यक्रम में लखनऊ,प्रतापगढ़, रायबरेली, प्रयागराज समेत कई जिलों के समाज के विभिन्न वर्गों के लोग शामिल हुए। स्व. बृजेशचंद्र मिश्र  रामपुर खास की विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना के ससुर व राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी के समधी भी थे।प्रमोद तिवारी ने कहा कि स्व. मिश्र ने तकनीकी शिक्षा, शोध प्रबन्धन तथा पर्यावरण एवं वन्य जीव जन्तुओं के संरक्षण के क्षेत्र में अप्रतिम योगदान दिया है।

उन्होनें युवाओं के शैक्षिक कैरियर के निर्माण में अपना प्रभावी मार्गदर्शन दिया,इसके लिए वह सदैव याद किये जायेंगे।प्रारम्भ में स्व. बीसी मिश्र के पुत्र एवं अम्बालिका के निदेशक एवं पर्यावरणविद अम्बिका मिश्र ने अपने पिता स्व. बीसी मिश्र के सामाजिक एवं शैक्षिक क्षेत्र में योगदान की कार्यवृत्ति पर प्रकाश डाला।

संयोजिका विधायक आराधना मिश्रा मोना ने स्व. बीसी मिश्र की स्मृति को नमन करते हुए कहा कि वह आधुनिक समाज के लिए सेवा क्षेत्र के अमूल्य प्रेरणा थे। पौत्र राघव मिश्र ने उपस्थित जनों के प्रति आभार व्यक्त किया। उक्त जानकारी राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने दी है।

ये भी पढ़ें -मोहिनी हत्याकांड: पुलिस को चकमा देने के लिए संदिग्धों ने कई बार बदले कपड़े, कई हिरासत में-पूछताछ जारी

संबंधित समाचार