बहराइच: मिट्टी की दीवार गिरने से मलबे में दबकर युवक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

चारा मशीन के निकट बैठने के दौरान हुआ हादसा

कैसरगंज/बहराइच, अमृत विचार। जिले के ग्राम पंचायत बदरौली के मजरे पासिनपुरवा में गुरुवार सुबह युवक के ऊपर दीवार का टीला गिर गई। जिसके मलबे के नीचे दबकर मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पासिनपुरवा निवासी राम लोटन पुत्र किशन उम्र लगभग 55 वर्ष अपने घर में पशुओं का चारा के लिए चारा मशीन के पास बैठा घास इकट्ठा कर रहा था। तभी अचानक मिट्टी का दीवाल का एक टीला उसके ऊपर गिर गया, जिससे युवक दीवार के मलबे के नीचे दब गया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। 

दीवार का टीला गिरने की आहट सुनकर पत्नी फूलमती पुत्र मनोज पुत्र भीमसेन और पुत्री आरती दौड़े, लेकिन दीवाल का टीला भारी भरकम होने के कारण उसे हटा ना सके और उसकी दबकर मौत हो गई। ग्राम प्रधान बाबूलाल ने घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दी। कैसरगंज के कोतवाल राजनाथ सिंह ने उप निरीक्षक चंद्रशेखर प्रजापति को टीम के साथ मौके पर भेजा। उन्होने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: बिजली का फॉल्ट ठीक कर रहे संविदाकर्मी की करंट की चपेट में आने से मौत

 

 

संबंधित समाचार