Kanpur: पेंशन पास कराने के नाम पर रिटायर्ड वन दरोगा से मांगी 10 हजार घूस...एंटी करप्शन टीम ने वरिष्ठ लिपिक को रंगेहाथ किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में 10 हजार घूस लेते वरिष्ठ लिपिक गिरफ्तार

कानपुर, अमृत विचार। पेंशन की फाइल पास कराने के नाम पर रिटायर्ड वन दरोगा से 10 हजार रुपये की घूस लेते लिपिक को एंटी करप्शन की टीम ने रंगेहाथ धर दबोचा। लिपिक के खिलाफ किदवई नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद एंटी करप्शन टीम आरोपी को लखनऊ लेकर रवाना हो गई। 

बर्रा दो ईडब्ल्यूएस निवासी धीरेंद्र कुमार बाजपेई वन प्रशिक्षण केंद्र (एफटीआई) में वन दरोगा के पद पर कार्यरत थे। 30 अप्रैल 2023 को उनका रिटायरमेंट हुआ था। बताया कि 13 महीने से पेंशन के लिए वह संजय वन स्थित एफटीआई कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक मूलरूप से झांसी जनपद के महावीरनपुरा नगला निवासी बृजेंद्र सिंह के  चक्कर लगा रहे थे, 22 मई को वह बृजेंद्र सिंह से मिलने कार्यालय गए तो उसने 20 हजार रुपये देने पर फाइल पास करने की बात कही।

वन दरोगा धीरेंद्र ने 25 मई को एंटी करप्शन टीम से शिकायत की। वरिष्ठ लिपिक ने उन्हें बुधवार सुबह सात बजे संजय वन स्थित आवास के पास बुलाया। एंटी करप्शन टीम के प्रभारी निरीक्षक जटाशंकर ने धीरेंद्र को 500 के 20 नोटों का नंबर नोट कर उनमें फिलैन्थीन पाउडर मिला कर दिया। इसके बाद टीम में शामिल निरीक्षक एकता त्यागी, अर्चना शुक्ला, ठाकुर दास, सब इंस्पेक्टर देव प्रकाश मिश्रा, नंदेश्वर द्विवेदी ने संजय वन के आसपास जाल बिछाया।

बुधवार सुबह धीरेंद्र ने लिपिक को 10 हजार रुपये दिए, जिस पर एंटी करप्शन टीम ने उसे धर दबोचा। टीम ने वरिष्ठ लिपिक के हाथ धुलवाए जिनमें केमिकल मिला। टीम आरोपी बृजेंद्र को लेकर किदवई नगर थाने पहुंची, जहां उन्होंने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद टीम आरोपी को लेकर लखनऊ रवाना हो गई।

ये भी पढ़ें- Kanpur: खुलासा: 62 साल के बुजुर्ग ने लूटी थी चेन, साथी संग की टप्पेबाजी, दी नकली चेन, दोनों लुटेरे गिरफ्तार

संबंधित समाचार