UP मदरसा बोर्ड का रिजल्ट जारी, झांसी के असद खान ने किया Top- यहां देखें परिणाम

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी मदरसा बोर्ड का रिजल्ट वेबसाइट पर जारी हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में 114723 मदरसा छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था। इनमें से 101602 छात्र-छात्राओं ने मदरसा बोर्ड की परीक्षा पास की है। 

झांसी के असद खान ने किया Top
सेकेंडरी में झांसी के असद खान वारसी ने पहला स्थान, देवरिया की अफीफा परवीन ने दूसरा स्थान और लाडली खातून ने तीसरा स्थान हासिल किया। सीनियर सेकेंडरी में कन्नौज के मोहम्मद रेहान रजा ने पहला स्थान, सीतापुर की गुलिस्तां परवीन ने दूसरा स्थान और यास्मीन ने तीसरा स्थान हासिल किया। 

जारी नतीजों के अनुसार कामिल में जालौन के मो अर्यान सिद्दीकी ने पहला स्थान, बहराइच की जीनत फातमा शेख और शाहजहांपुर की राबिया बी ने तीसरा स्थान हासिल किया। फाजिल में सीतापुर की गुलफशान ने पहला स्थान, गाजीपुर के अबूओसामा ने दूसरा स्थान और बलरामपुर के महताब हुसैन ने तीसरा स्थान हासिल किया।

11 - 2024-05-30T161126.079

जारी नतीजों में छात्राओं ने छात्रों के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन किया है। नतीजों में 90. 3 फीसदी छात्राएं पास हुई हैं, जबकि 86.7 फीसदी छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। आंकड़ों के अनुसार 88.50 फीसदी छात्र-छात्राएं इस बार के नतीजों में पास हुए हैं। मदरसा बोर्ड के चेयरमैन डॉ इफ्तिखार अहमद जावेद ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी हैं। 

यहाँ देखें परिणाम -यूपी मदरसा बोर्ड का रिजल्ट वेबसाइट-https://madarsaboard.upsdc.gov.in/

ये भी पढ़ें -T20 World Cup : भारत-पाकिस्तान मैच पर आतंकी हमले का खतरा, ISIS ने दी धमकी...न्यूयॉर्क में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

संबंधित समाचार