मुर्गों की गुंडागर्दी...आतंक से पूरा गांव परेशान, दिन-रात का चैन भी हराम

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

आपने गुंडे, बदमाश, गैंगस्टर और डॉन के बारे में तो सुना होगा। जो अपने आतंक से हर किसी को डरा कर रखना चाहते हैं। लेकिन आज हम आपको छोटे जीवों के एक ऐसे गैंग के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पूरी तरह से गुंडागर्दी पर उतर आए हैं और अपने आतंक से एक पूरे गांव को नर्क में तब्दील कर दिया है। 

जस55

दरअसल, हम बात कर रहे हैं 100 से ज्यादा मुर्गों की सेना की, जिन्होंने अमेरिका के एक गांव में ग्रामीणों का जीना हराम कर रखा है। हालांकि लोगों को अभी तक ये नहीं पता है कि इतने सारे मुर्गे अचानक उनके गांव में कहां से आए हैं और मुसीबत बन गए। 

जस444

इन मुर्गों की फौज सुबह 4 बजे से ही चिल्लाना शुरू कर देती है। जिससे लोग सो तक नहीं पा रहे हैं। इतनी बड़ी तादाद में मुर्गे इस कदर बेकाबू हो चुके हैं कि गांव वालों के बगीचे तक बर्बाद कर डाले। इतना ही ग्रामीणों पर हमलावर भी हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें इस मुर्गों की फौज से कोई तकलीफ नहीं है। बताया जा रहा है कि कुछ मुर्गी पालकों ने इन्हें छोड़ दिया है, जो अब ग्रामीणों के लिए मुसीबत बने हुए हैं।

ये भी पढे़ं- Special Story: गोमती नदी को जीवन दे रहे तपोवन आश्रम के प्राकृतिक जलस्रोत

 

संबंधित समाचार