बरेली: गर्मी का प्रकोप...नॉन शेड्यूल ट्रेनों में सबसे ज्यादा भरा जा रहा पानी

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

जंक्शन पर 12 ट्रेनों को किया गया है पानी भरने के लिए शेड्यूल

बरेली, अमृत विचार। गर्मी में ट्रेनों के अंदर पानी खत्म हो रहा है। यात्रियों की शिकायत पर बरेली जंक्शन पर ट्रेनों में पानी भरा जा रहा है। इनमें उन ट्रेनों की संख्या अधिक होती है, जिनका पहले से कोई शेड्यूल नहीं होता है। रेल अधिकारियों ने बताया कि स्टेशन पर प्रतिदिन लगभग 40 ट्रेनों के अंदर पानी भरा जा रहा है, जबकि जंक्शन पर महज 12 ट्रेनों को पानी भरने के लिए शेड्यूल किया गया है।

जंक्शन पर लगे क्विक वॉटरिंग सिस्टम के जरिए ट्रेनों में पानी भरने की जिम्मेदारी कैरिज एंड वैगन विभाग की है। इसमें 13019, 13020 बाघ एक्सप्रेस, 15273, 15274 सत्याग्रह एक्सप्रेस, 15903, 15904 डिब्रूगढ़ चंडीगढ़ एक्सप्रेस, 15909, 15910 अवध असम एक्सप्रेस, 15043, 15044 काठगोदाम लखनऊ जैसी ट्रेनों को शेड्यूल किया गया है लेकिन गुरुवार दोपहर तक सिर्फ पांच घंटे में आठ नॉन शेड्यूल ट्रेनों के अंदर पानी भरा जा चुका था। रोजाना पूरे दिन में यह संख्या 30 तक पहुंच जाती है।

रेल अधिकारियों का कहना है कि गर्मी में नॉन शेड्यूल ट्रेनों में स्पेशल ट्रेनों की संख्या ज्यादा है। स्टेशन अधीक्षक भानु प्रताप सिंह ने बताया कि कैरिज एंड वैगन विभाग द्वारा शेड्यूल ट्रेनों में पानी भरा जाता है, इसके अलावा यात्रियों की शिकायत पर भी ट्रेनों में पानी भरा जाता है।

ये भी पढ़ें- बरेली: स्मार्ट सिटी बाद में बनाना, पहले पीने का पानी दो...महिलाओं ने बोला नगर निगम पर धावा

संबंधित समाचार