Unnao Crime: अलग-अलग जगह पड़े मिले अज्ञात शव, पुलिस ने पहचान के लिए सोशल मीडिया का लिया सहारा
उन्नाव में अलग-अलग जगह पड़े मिले अज्ञात शव
उन्नाव, अमृत विचार। जिले की पुरवा कोतवाली और सोहरामऊ थानाक्षेत्र में दो शव संदिग्ध हालात में पड़े मिले। पुलिस ने उनकी शिनाख्त के प्रयास किये लेकिन, कामयाबी नहीं मिली। इस पर पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवाकर उनकी पहचान के प्रयास तेज किये हैं।
केस-1
असोहा थानाक्षेत्र के ओगरापुर गांव के पास गुरुवार शाम सड़क किनारे करीब (42) वर्षीय युवक को पड़ा देख लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसकी पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन, वहां मौजूद लोग उसकी शिनाख्त नहीं कर सके। इस पर पुलिस ने उसे सीएचसी पहुंचाया। जहां से उसे जिला अस्पताल भेजा गया। लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। पहचान न होने पर पुलिस ने सोशल मीडिया का सहारा लिया लेकिन, सफलता नहीं मिली। वह सफेद शर्ट और नीले रंग की जींस पहने है। उसके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं हैं। एसओ रामऔतार ने बताया कि सड़क किनारे युवक पड़ा मिला था। अस्पताल ले जाते समय मौत हुई है। पहचान न होने से शव मोर्चरी में रखवाया गया है।
केस-2
पुरवा। कस्बा के मिर्री चौराहा के पास शीतलगंज मोहल्ला निवासी पप्पू के खाली पड़े प्लाट में शुक्रवार दोपहर संदिग्ध अवस्था में 42 वर्षीय युवक का शव पड़ा देख लोगों में सनसनी फैल गई। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसकी पहचान के प्रयास किए लेकिन, सफलता नहीं मिली। सीओ सोमेंद्र विश्वास ने भी जांच की। एसएचओ व फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य एकत्र किए। शिनाख्त न होने से पुलिस ने शव मर्चरी भेजा है। युवक लाल टीशर्ट व नीली जींस पहने है। एसएचओ कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त कराई जा रही है।
ये भी पढ़ें- Kanpur News: पोस्टमार्टम हाउस शवों से पटा...गश खाकर गिरे डॉक्टर, प्रभारी भी बीमार, जिलाधिकारी से रैन बसेरा की मांग
