बरेली: ट्रेन के शौचालय में नशेड़ी ने खुद को किया बंद, हंगामा...RPF ने आरोपी के खिलाफ की कार्रवाई
टीटीई के डर से छिपा था, गालियां दीं तो भड़के यात्री
बरेली, अमृत विचार। एक नशेड़ी ने शनिवार को ट्रेन के शौचालय में खुद को बंद कर लिया। हंगामा होने पर कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। बरेली जंक्शन पर युवक को शौचालय से बाहर निकाला गया। आरपीएफ ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।
मामला 04530 भटिंडा वाराणसी समर स्पेशल का है। ट्रेन के स्लीपर कोच में यात्रियों ने एक संदिग्ध युवक को देखा तो चोर समझकर शोर मचाया। युवक लोगों से बचने के लिए ट्रेन के शौचालय में घुस गया और उसे अंदर से बंद कर लिया। इस दौरान वह यात्रियों को गाली देने लगा। इसपर ट्रेन में जमकर हंगामा हुआ। इस बीच किसी ने हेल्पलाइन नंबर पर जानकारी दी। सुबह करीब नौ बजे ट्रेन के बरेली जंक्शन पहुंचने पर आरपीएफ का स्टाफ मौके पर पहुंचा।
शौचालय का दरवाजा खुलवाने में आरपीएफ को करीब 20 मिनट लग गए। इस दौरान ट्रेन प्लेटफार्म पर रुकी रही। युवक को ट्रेन से उतारकर चेक किया गया तो उसके पास चोरी का कोई सामान नहीं मिला। आरोपी ने अपना नाम विकास निवासी मुजफ्फरनगर थाना चरथावल बताया। उसके मुताबिक वह बिना टिकट था। टीटीई के डर से शौचालय में छिप गया था। आरपीएफ ने नशे की हालत में हंगामा करने और अवैध रूप से ट्रेन में सवार होने के मामले में रेलवे एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
ये भी पढे़ं- बरेली: अयोध्या के होटल में बुकिंग के बहाने अग्रवाल सभा के अध्यक्ष को ठगा
