संतकबीर नगर: छह वर्षीय बच्ची से रेप के आरोपी ने किया सुसाइड!, दुधारा थानाक्षेत्र के ग्राम दानोकुइयां की है घटना

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

संतकबीरनगर, अमृत विचार। देर शाम दुधारा थानाक्षेत्र के ग्राम दानोकुइयां में एक कामान्ध युवक ने छह वर्षीया बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। सूचना पर पहुंची दुधारा पुलिस ने पीड़ित बच्ची को मेडिकल परीक्षण और उपचार के लिए भेज दिया और आरोपी के खिलाफ मुकदमा कायम कर उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें गठित कर दी। पुलिस उसे तलाश पाती उससे पूर्व ही आरोपी का शव गमछे से लटका मिला है। बताया जा रहा है कि ये वही कमरा है जिसमें बच्ची से साथ दुष्कर्म किया गया था। 

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कानापार निवासी सऊद अंसारी पुत्र मंसूर अली ग्राम दानोकुइयां निवासी मोहम्मद समीर की दुकान पर काम करता था। शनिवार की शाम एक छह वर्षीया बच्ची दुकान पर कोल्डड्रिंक खरीदने पहुंची। सऊद अंसारी अकेले का फायदा उठाकर बच्ची को दुकान के पीछे वाले कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। बच्ची चीखती चिल्लाती रही लेकिन कामान्ध युवक का दिल नहीं पसीजा। बच्ची का शोर कमरे से बाहर न जाय इसके लिए उसने कमरे में तेज आवाज के साथ म्यूजिक सिस्टम चला दिया था। इधर बच्ची जब काफी देर बाद भी घर वापस नहीं लौटी तो उसे तलाशते हुए उसके मौके पर पहुंचे तो सऊद अंसारी मासूम बच्ची से दुष्कर्म कर फरार हो गया। 

खून से लथपथ बेटी की बुरी दशा देखकर पिता की चीख पुकार पर तमाम ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। मामला दो समुदायों के बीच का होने के चलते बड़ी तेजी से तनाव फैलने लगा। हिंदू संगठनों के लोग भी जमा होने लगे। इसी बीच किसी ने मामले की सूचना दुधारा पुलिस को दे दी। उच्चाधिकारियों को घटना की सूचना देने के साथ ही प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय घटना स्थल पर पहुंचे और पीड़ित बच्ची को उपचार के लिए भेज दिया। इसी बीच पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता भी मौके पर पहुंच गए। आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराते हुए उन्होंने अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित कर दिया और उसके खिलाफ कठोरतम कार्यवाही का भरोसा दिलाया। 

पुलिस टीमें उसकी गिरफ्तारी के लिए हर सम्भावित जगहों पर दबिश देने में जुटी थीं कि इसी बीच जिस कमरे में मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी हुई थी उसी कमरे में आरोपी सऊद अंसारी का शव गमछे के सहारे लटकता हुआ मिला। अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौके पर कानून व्यवस्था की स्थिति कायम है। मामले में विधि सम्मत कार्रवाई कराई जा रही है। 

ये भी पढ़ें -संत कबीरनगर: कार में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, प्रेमी ने दो दोस्तों के साथ दिया घटना को अंजाम

संबंधित समाचार