बदायूं: इलाज के दौरान एक घायल की भी मौत, एक साथ जली पांच चिताएं...गांव में पसरा मातम
शनिवार दोपहर कोतवाली बिसौली क्षेत्र के गांव पैगा भीकमपुर में हादसे में चार की हुई थी मौत
बिसौली, अमृत विचार। कोवताली बिसौली क्षेत्र के गांव पैगा भीकमपुर में सड़क किनारे पीपल के पेड़ के नीचे थान पर बैठे छह ग्रामीणों को पिकअप ने रौंद दिया था। चार लोगों की मौके पर मौत हो गई थी जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान एक घायल की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचे तो पूरे गांव में मातम पसर गया। गांव के पास एक साथ पांच चिताएं जलीं। परिजनों की तहरीर पर पिकअप चालक सहसवान निवासी करन सिंह पुत्र ज्ञानचंद्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।

शनिवार दोपहर गांव पैगा भीकमपुर निवासी छह ग्रामीण गांव में सड़क किनारे पीपल के पेड़ के नीचे बैठकर बात कर रहे थे। इसी दौरान आंवला की ओर से तेज रफ्तार पिकअप आई और ग्रामीणों को रौंद दिया। हादसे में रामप्रकाश, ज्ञानचंद्र, धनपाल, ब्रह्मपाल की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि रामवीर और नेत्रपाल गंभीर रूप से घायल हो गए थे। ग्रामीणों ने पिकअप चालक को पकड़कर धुनाई लगा दी थी।
पुलिस ने जैसे-तैसे उसे छुड़ाकर कोतवाली भेजा। ग्रामीणों ने देर शाम तक शव नहीं उठने लिए। सड़क पर जाम लगाया था। एक मृतक के चचेरे भाई अधिवक्ता वीर सिंह यादव के समझाने पर ग्रामीण माने और जाम खोल दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे जबकि घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था। पुलिस ने शनिवार आधी रात के बाद शवों का पोस्टमार्टम कराया। जिसके बाद नेत्रपाल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने रविवार को नेत्रपाल के शव पोस्टमार्टम कराया। रामवीर का इलाज चल रहा है।

पुलिस के पोस्टमार्टम कराने के बाद शव पांचों शव गांव पहुंचे। सभी की आंखों में आंसू थे। पूरे गांव में गमगीन माहौल था। श्मशान भूमि पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ रही। रामप्रकाश, धनपाल, ब्रह्मपाल को शवों को उनके बेटों ने मुखाग्नि दी। जिसके बाद ज्ञानचंद्र और नेत्रपाल के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया।
ये भी पढे़ं- बदायूं: महिला ने दिया दो बच्चों को जन्म, दोनों की हुई मौत...प्रसूता ने लगाया लापरवाही का आरोप
