Kannauj: मतगणना: बिना पास मंडी के निकट दिखे तो होगी कार्रवाई, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले भेजे जायेंगे जेल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त, रोडवेज बसें जिला अस्पताल के पास से होंगी संचालित

कन्नौज, अमृत विचार। चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच कल चार जून को मंडी में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना होगी। इसके लिये 1000 केंद्रीय पुलिस बल व पुलिस-पीएसी के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। मतगणना के दिन बिना पास के तिर्वा क्रासिंग व जिला अस्पताल की ओर से मतगणना स्थल की तरफ प्रवेश नहीं मिलेगा। रोडवेज बसों का संचालन जिला अस्पताल के निकट वर्कशाप किया जायेगा। इसके अलावा वाहनों के लिये रूट डायवर्जन किया गया है।

मतगणना स्थल व आसपास होने वाली अराजकता की किसी भी आशंका से निपटने के लिये एसपी अमित कुमार आनन्द ने कड़े इंतजाम किये हैं। पुलिस कार्यालय सभागार में जानकारी देते हुए बताया कि मतगणना स्थल को दो सुपर जोन, 13 जोन व  44 सेक्टर में विभाजित किया गया है। 1000 से अधिक पुलिस बल, एक कम्पनी पीएसी, दो कम्पनी सीएपीएफ व चार फायर टेंडर को लगाया गया है। जिले में धारा 144 लागू है। 

एक स्थान पर भीड़ जुटी मिलती है तो संबंधित पर कार्रवाई के लिये क्यूआरटी को लगाया गया है जो लगातार भ्रमणशील रहेगी। सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर है। कोई भी व्यक्ति अफवाह फैलाने का प्रयास करेगा तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिले के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी लगातार कानून व्यवस्था पर नजर रखेंगे। बाहर की व्यवस्था पर निगरानी के लिये सीओ सदर कमलेश कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

दो शिफ्ट में लगेगी पुलिस की ड्यूटी

गर्मी के मौसम में लगातार ड्यूटी करने से कहीं पुलिसकर्मी बीमार न हो जाएं इस लिये एसपी ने दो शिफ्टों की व्यवस्था की है। पहली शिफ्ट सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक चलेगी। दूसरी शिफ्ट दो बजे से मतगणना समाप्ति तक रहेगी। सुबह ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मचारियों को खाना मिलेगा जबकि दो बजे के बाद वालों को ड्राईफ्रूट, बिस्कुट, दालमोठ के पैकेट मिलेंगे। 

पासधारकों के वाहनों को प्रवेश की अनुमति

तिर्वा क्रासिंग बैरियर व पूर्वी बाईपास तिराहा से मंडी की तरफ केवल पास धारक काउंटिंग एजेंट, प्रत्याशी, पास प्राप्त मीडिया कर्मी, मतगणना में लगे पुलिस बल व प्रशासनिक कर्मी, अनुमति प्राप्त वाहन, इमरजेंसी वाहन, एम्बुलेंस ही निकल सकेंगे।

इन स्थानों पर होगी पार्किंग की व्यवस्था

तिर्वा क्रासिंग से आने वाले पास धारकों के वाहनों की पार्किंग विजय विलास होटल के सामने व जिला अस्पताल की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग पुराने ओवर ब्रिज के नीचे की गयी है। यहां से मतगणना स्थल तक पैदल ही जा सकेंगे। 

मतगणना स्थल पर इस तरह मिलेगा प्रवेश 

नवीन मंडी स्थल में बने मतगणना स्थल के गेट नंबर एक से विधानसभा कन्नौज व तिर्वा के मतगणना एजेंट, पुलिस व प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी, मीडिया कर्मियों को प्रवेश मिलेगा। गेट नंबर दो से विधानसभा छिबरामऊ के मतगणना एजेंट व मतगणना कार्मिक, पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी प्रवेश करेंगे।

मतगणना कर्मियों को मिलेगा ओआरएस व ठंडा पानी

मतगणना में लगे सभी कर्मियों के लिए पर्याप्त पानी व भोजन की व्यवस्था की गयी है। प्रत्येक कर्मचारी को ओआरएस का पैकेट दिया जा रहा है। बैरियर्स पर तीन एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। इनमें पर्याप्त दवा के अलावा पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहेगा। इमरजेंसी में कर्मचारी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Etawah: ऑनलाइन ठगी का नया मामला आया सामने, वेबसाइट पर महिला से ठगे एक लाख, इस तरह बनाया शिकार...

 

संबंधित समाचार