बरेली: परिणाम घोषित होने के डेढ़ महीने बाद भी नहीं मिला अंकपत्र, छात्र परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम को घोषित हुए डेढ़ माह हो चुका है, लेकिन हाईस्कूल के तमाम छात्रों को अभी तक अंक पत्र नहीं मिला है। इस वजह से विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है। 

मोहल्ला आजाद नगर के छात्र रोहित सेन ने बताया कि 11 वीं में प्रवेश के लिए उन्हें दूसरे जिले में जाना है। अभी तक विद्यालय से अंकपत्र नहीं मिला है। सीबीगंज निवासी अंकिता नागपाल की भी यही समस्या है। 

उन्होंने बताया कि फिलहाल प्रवेश के लिए अंकपत्र की ऑनलाइन कॉपी जमा कर दी गई है। डीआईओएस देवकी सिंह ने बताया कि इसी हफ्ते हाईस्कूल के अंकपत्र आने की उम्मीद है। आते ही विद्यालयों में इनका वितरण करा दिया जाएगा।

ये भी पढे़ं-  बरेली: मतगणना स्थल पर एंबुलेंस के साथ मुस्तैद रहेंगी स्वास्थ्य टीमें

संबंधित समाचार