Unnao Murder: चार वर्षीय मासूम की गला रेत कर हत्या...शव भूसे की बोरी में छुपाया, मां से खुन्नस में पड़ोसी युवती ने दिया घटना को अंजाम
उन्नाव में चार वर्षीय मासूम की गला रेत कर हत्या के बाद शव भूसे की बोरी में छुपाया
उन्नाव, अमृत विचार। फतेहपुर चौरासी थानाक्षेत्र के गोंदरी गांव में घर के बाहर खेल रहा चार साल का बच्चा रहस्यमय ढंग से हुआ लापता हो गया। परिजनों ने उसकी तलाश की तो उसका शव घर से कुछ दूरी में भूसे की बोरी में पड़ा मिला। उसके मुंह में कपड़ा ठूंसने के बाद धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गयी थी। पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।
पुलिस ने शक के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। कड़ाई से हुई पूछताक्ष में पड़ोसी युवती बच्चे की कातिल निकली और उसने हत्या करने की बात कबूल की। फतेहपुर चौरासी थानाक्षेत्र के गोंदरी गांव निवासी दिनेश कुमार का चार वर्षीय बेटा अक्षत उर्फ ढोलू सोमवार की शाम को घर के बाहर खेल रहा था। इस दौरान वह रहस्यमय ढंग से लापता हो गया था।
बाहर निकले परिजनों ने बच्चे को गायब देखा तो उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। चाचा की तहरीर गुमशुदगी दर्ज कर गांव पहुंची पुलिस ने परिजनों के साथ बच्चे की तलाश शुरू की। गांव के सुरेश के गोंडे में रखे भूसे की बोरी में बच्चे का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ। प्रत्यक्ष दर्शियो के मुताबिक बच्चों के मुंह में कपड़ा ठूसा गया था तथा उसके दोनों हांथ बंधे हुये थे।
बेटे अक्षत उर्फ ढोलू का शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद से परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के पिता दिनेश गुजरात में किसी निजी कंपनी में काम करते है। उसकी शादी करीब छह साल पहले हुयी थी। दिवंगत अक्षत उनकी इकलौती सन्तान थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजने के बाद घटना की जांच शुरू की।
सन्देह के आधार पर गांव के कुछ लोगों लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसमें पड़ोसी रमेश की बेटी मधु भी थी। थाने में हुयी पूंछतांछ में उसने अपना जुर्म कुबूल करते हुये बच्चे की हत्या करने की बात कबूल कर ली। बताया जाता है कि मृतक अक्षत की मां पड़ोसी युवती को मजाक में चढ़ाया करती थी। इसी खुन्नस के चलते उसने घर के बाहर खेल रहे अक्षत की हत्या कर शव छुपा दिया।
पुलिस ने उसकी निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया है। एसओ राजेश्वर प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। आलाकत्ल चाकू बरामद किया गया है। अन्य कई बिंदुओं पर भी जांच की रही है।
ये भी पढ़ें- Unnao News: प्रधान पुत्र को रोककर पीटा, चार पर दलित उत्पीड़न की FIR, जांच में जुटी पुलिस
