कासगंज: ई-रिक्शा पलटा, आधा दर्जन सवार गंभीर रूप से घायल... मामले में नहीं हुई कोई कार्रवाई 

Amrit Vichar Network
Published By Afzal Khan
On

कासगंज, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र में कासगंज-सोरों मार्ग पर तेज रफ्तार ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। ई-रिक्शा में सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो को नाजुक हालत में अलीगढ़ रेफर किया है। घटना के संबंध में कोई विधिक कार्यवाही नहीं हुई है। 

शहर से सवारियों को लेकर सोरों की ओर जा रहा ई-रिक्शा कासगंज-सोरों मार्ग पर हनु पेट्रोल पंप के सामने अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ई-रिक्शा में सवार शिशुपाल यादव पुत्र राम सिंह यादव निवासी इस्माईलपुर थाना सोरों, नूर फातिका पत्नी मोहम्मद वकील निवासी मुहल्ला नवाब, जावेद अली पुत्र इलियास निवासी ठंडी सड़क, तबुसुम पुत्र जावेद, मादिया पुत्री मोहम्मद इमरान एवं असमत पुत्र अब्दुल कलाम निवासीगण मुहल्ला नवाब घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।

जहां चिकित्सकों ने घायलों का उपचार किया। गंभीर रूप से घायल शिशुपाल यादव एवं नूर फातिमा की हालत गंभीर नाजुक बताते हुए उन्हें अलीगढ़ रेफर किया है। परिवार के लोग घायलों को अलीगढ़ के मेडिकल कॉलेज ले गए हैं। मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। इंस्पेक्टर रामवकील सिंह का कहना है कि घटना की कोई जानकारी नहीं है। यदि कोई तहरीर मिलेगी तो विधिक कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढ़ें। कासगंज: अखिलेश लापता...परिवार वालों को अनहोनी की आशंका, पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी

संबंधित समाचार