लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद इटावा आवास पहुंचे शिवपाल यादव, बोले- उत्तर प्रदेश सरकार को नैतिक तौर पर आज इस्तीफा दे देना चाहिए

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद इटावा आवास पहुंचे शिवपाल यादव

इटावा, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद चौगुर्जी  स्थित आवास पर पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव  शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता ने भाजपा को नकार दिया है। इंडिया गठबंधन की शानदार जीत  के बाद उत्तर प्रदेश की सरकार को नैतिक आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। 

अयोध्या की जीत पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम मर्यादा पुरुषोत्तम थे और हैं। वहां पर मतदाताओं ने सेकुलर ताकतों को चुनाव जिताया है। पूरे फैजाबाद मंडल में अखिलेश यादव के नेतृत्व वाले दल ने भारतीय जनता पार्टी का सफाया किया है।  

बसपा में बार बार टिकट बदले जेाने पर उन्होंने कहा कि मायावती जी ने जब अपने टिकट बदले, जनता ने समझ लिया था ये भारतीय जनता पार्टी से मिली हुई है। नेता प्रतिपक्ष के सवाल पर बोले इस बारे में नेतृत्व ही फैसला  करेगा। उन्होंने कहा कि अगर आज उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव हो जाए तो अखिलेश यादव के नेतृत्व भी वाली सरकार बन जाएगी। नेताजी हमारे साथ नहीं है लेकिन उनका आशीर्वाद तो हमारे साथ है ही।

ये भी पढ़ें- Kanpur News: दो बेटी होने के बाद तीसरी बार गर्भवती होने पर कराया गर्भपात...मां और गर्भस्थ शिशु की मौत, हत्या का आरोप

संबंधित समाचार