पोस्टमार्टम रिपोर्ट : बेटे की गला दबाने और मां की हैंगिंग से मौत की पुष्टि, बहनोई पर लगाया आरोप 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में 11 वर्षीय बेटे निर्पेश की गला दबाने से और 32 वर्षीया मां अनीता की हैंगिंग से मौत होने की पुष्टि हुई है। जबकि साले ने बहनाई पर भांजे और बहन की हत्या करने का आरोप लगाया है। गुरुवार को उसका बहनाई पोस्टमार्टम हाउस भी नहीं आया। फिलहाल बंथरा इंस्पेक्टर हेमंत राघव का कहना है कि आरोप के संबंध में उन्हें कोई प्रार्थना-पत्र नहीं मिला है।

बंथरा थाना अंतर्गत लाऊ खेड़ा निवासी निर्पेश और उसकी मां अनीता के शव संदिग्ध हालात में बुधवार दोपहर करीब एक बजे पड़ोस के गांव भौकापुर में गिरजा शंकर शुक्ला के आम के बाग में मिले थे। घटना स्थल पर निर्पेश का शव जमीन पर पड़ा था और ठीक उसके ऊपर पेड़ पर दुपट्टे से अनीता का शव लटका मिला था। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव मोर्च्युरी में रखवाये थे। गुरुवार को दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम हाउस के सूत्रों के मुताबिक पीएम रिपोर्ट में निर्पेश की गला दबाये जाने से मौत हुई है। जबकि अनीता की हैंगिंग से मौत होने की पुष्टि हुई है। उधर, बुद्धेश्वर निवासी नेकपाल यादव ने बताया बहन अनीता की शादी 15 वर्ष पहले लाऊखेड़ा निवासी मनोज यादव के साथ की थी। आरोप है कि गोपाल आये दिन बहन व भांजे के साथ मारपीट करता था। करीब तीन वर्ष पहले मारपीट से प्रताड़ित होकर बहन ने जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की थी। तब कई दिन अस्पताल में भर्ती रही थी। नेकपाल ने बहनाई गोपाल पर बहन व भांजे की हत्या का आरोप लगाया है। इंस्पेक्टर का कहना है कि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है। प्रारंभिक जांच में गोपाल यादव द्वारा हत्या किया जाना प्रतीत नहीं हुआ है। बताया अभी जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट हाेने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

जानिये क्या है मामला
भौकापुर गांव में आम के बाग में बुधवार को निर्पेश व अनीता के शव मिले थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोपाल यादव से पूछताछ की थी। उसका कहना था कि वह प्लाईवुड फैक्ट्री में रात में मजदूरी करता है। बुधवार सुबह करीब 7 बजे वह फैक्ट्री से घर लौटा था। लगभग 11 बजे वह सोने जा रहा था। इसी दौरान निर्पेश अपनी मां अनीता से तालाब में नहाने जाने की बात कह रहा था। उसने मना किया था। इसके बाद वह सो गया था। एक बजे उसे घटना की जानकारी हुई थी। मनाेज ने गुस्से में पत्नी द्वारा बेटे को डराने के लिये दुपट्टे से गला दबाने के दौरान मौत होने। इसके बाद बेटे की मौत के सदमे में खुद फंदा लगा कर जान देने की आशंका जताई थी।

ये भी पढ़ें -लिखित बयानों में स्वीकारोक्ति को संशोधन द्वारा वापस लेना संभव नहीं :हाईकोर्ट

संबंधित समाचार