बरेली: बदमाशों को पकड़ने में अब होगी आसानी, चौराहों पर लगे CCTV कैमरे होंगे अपग्रेड
DEMO IMAGE
बरेली, अमृत विचार: शहर के चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को अपग्रेड किया जाएगा। केंद्र सरकार की योजना के अनुसार शहर में 180 स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को ऑटोमेटेड नंबर प्लेट रीडर (एएनपीआर) और क्विक ऑब्जेक्ट रीडर कैमरे (क्यूओआरसी) में बदला जाएगा। अत्याधुनिक कैमरे अपराधी की पहचान कर अलर्ट कर देगा। इससे बदमाशों को पकड़ने में भी आसानी रहेगी।
शहर में अभी 1320 सीसीटीवी कैमरे अलग-अलग चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर लगे हुए हैं। इन कैमरों को अत्याधुनिक कैमरों से बदला जाएगा। एएनपीआर कैमरे वाहनों पर लगी नकली नंबर प्लेट भी पहचान कर लेगा और कमांड सेंटर और पुलिस थाने को अलर्ट भेज देगा। इससे वाहन चोरों के साथ ही अन्य वारदात को सुलझाना पुलिस के लिए आसान हो जाएगा। इसके अलावा ओवर स्पीड वाहनों पर भी कार्रवाई की जा सकेगी।
क्यूओआरसी कैमरा वाहन के अंदर बैठे व्यक्ति और सामान की अंधेरे में भी सटीक तस्वीर ले लेगा। इसके बाद कैद की गई शख्स की तस्वीर कमांड सेंटर को तत्काल भेजी जाएगी। जिससे आपराधिक फीड बैक मैच कर अलर्ट जारी करेगा। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस सीसीटीवी कैमरों में 15 दिन की मेमोरी होगी।
यह भी पढ़ें- बरेली: विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर तीन लाख रुपये ठगे, युवक ने SSP से की शिकायत
