Amrit vichar impact: अमृत विचार की खबर का असर, नालियोंं की सफाई के साथ ठीक हुआ हैंडपंप
सतरिख/ बाराबंकी, अमृत विचार। भीषण गर्मी के बीच खराब चल रहे हैंडपंप की मरम्मत हो गई है। झाड़ियों से पटी नाली भी साफ हो गई है। अमृत विचार ने इसे मुद्दों को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था। जिस पर डीपीआरओ ने संज्ञान लिया है।
हरख ब्लॉक की ग्राम पंचायत नरौली के मज़रे शेखनापुरवा गांव में विकास का पहिया पूरी तरह थमा हुआ है,भीषण गर्मी चल रही है,लेकिन अमरदीप के मकान के सामने लगा इंडिया मार्का हैंड पंप कई महीनों से खराब चल रहा है और इस भीषण गर्मी में पानी की किल्लत से लोग जूझ रहे है। इतना ही नहीं हैंडपंप झड़ियों में भी तब्दील हो गया है। इसके अलावा यहां की नालियां भी कूड़े से पटी हुई हैं। जो गंदगी से बज़बज़ा रही है। इसे लेकर शुक्रवार के अंक में अमृत विचार ने शेखनापुरवा में हैंडपम्प खराब,कूड़े से पटी है नालियां के शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था।

उसके बाद हरकत में आए हरख ब्लाॅक में तैनात पंचायतीराज विभाग के अफसर और कर्मचारीयों ने गांव पहुंच कर आनन फानन में लगा इंडिया मार्का हैंडपंप का मरम्मत कराया गया है। कूड़े से पटी नाली और झाड़ियों में तब्दील नाली भी साफ हो गई है। डीपीआरओ नितेश भोंडले का कहना है हैंडपंप मरम्मत के साथ ही साफ सफाई हो गई है।

ये भी पढ़ें -सरकार के सभी फैसलों में सर्वसम्मति सुनिश्चित करने का रहेगा प्रयास', NDA संसदीय दल की बैठक में बोले मोदी
