NEET Result 2024: नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर बांदा के मयंक कुमार ने बढ़ाया जिले का मान
नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर मयंक कुमार ने बढ़ाया जिले का मान
बांदा, अमृत विचार। मयंक कुमार ने नीट की परीक्षा में सफलता प्राप्त करके अपने माता-पिता व जनपद का मान बढ़ाया है। उन्होंने असॅल इंडिया रैंक 6071 प्राप्त की है। उनकी इस उपलब्धि पर परिजनों के साथ-साथ स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है।
शहर के महादेव पेट्रोल पंप इंद्रप्रस्थ निवासी मयंक के पिता एक गुटखा फैक्ट्री में मात्र 8 हजार रुपए की नौकरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। मयंक की मां गृहणी हैं। दो छोटी बहनों में मयंक बड़ा है। उसने कोटा में रहकर 2 साल तैयारी की और सफलता प्राप्त की।
मां अपनी छोटी बेटियों को पिता के सहारे छोड़कर बेटे की पढ़ाई के लिए कोटा में साथ रहती थी, ताकि उसका बेटा अच्छी पढ़ाई कर परिवार को चलाने के लिए अच्छी नौकरी कर सके। मयंक ने सन 2020 में संत तुलसी पब्लिक स्कूल से हाईस्कूल की परीक्षा 81 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की, एवं इंटरमीडिएट विद्यापति पब्लिक स्कूल से 75 फीसदी अंक हासिल किए।
इसके बाद मयंक कोटा में रहकर नीट की तैयारी करते हुए सफलता प्राप्त की है। उसकी इस उपलब्धि से परिजनों के साथ-साथ स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है।
ये भी पढ़ें- Kanpur: 50 लाख रुपये की चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, प्लास्टिक की कट्टी में टुकड़े करके छिपाई थी, ऐसे पकड़े गए...
