पीलीभीत: एसपी ने चलाई तबादला एक्सप्रेस, छह से छिना थाने का चार्ज, दो बचाने में कामयाब...मची खलबली 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पीलीभीत,अमृत विचार। लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता समाप्त होते ही पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय जनपद की कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने में जुट गए हैं। अभी दो दिन पहले ही गैरहाजिर चल रहे पुलिस लाइन में तैनात दरोगा समेत सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था। अब कई थानाध्यक्षों का फेरबदल कर दिया है। कुछ थानों का चार्ज बचाने में कामयाब हुए जबकि छह को थानाध्यक्ष पद से हटा दिया गया है।

बरखेड़ा थाने के प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह चौहान को एसपी ने अपराध शाखा भेज दिया है। उनके स्थान पर राजकुमार सिंह को बरखेड़ा थाने का नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। ये अभी तक मॉनिटरिंग सेल के प्रभारी थे। जहानाबाद इंस्पेक्टर मुकेश शुक्ला को एलओ सेल का प्रभारी बनाया है। उनके स्थान पर राजीव शर्मा को जहानाबाद का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। मीडिया सेल प्रभारी पद पर तैनात इंस्पेक्टर सरफुद्दीन को आर्थिक सहायता सम्मान प्रकोष्ठ एवं परिवार परामर्श प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया है।  

कोतवाल दियोरियाकलां उमेश सोलंकी भी हटा दिए गए। उन्हें मॉनिटरिंग सेल का प्रभारी बनाया है। दियोरियाकलां के नये कोतवाल राजीव रंजन श्रीवास्तव होंगे। इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह को एसपी पीआरओ पद पर तैनाती दी गई है। इसके अलावा बिलसंडा थाने के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार भी हटाए गए। उन्हें एंटी गोतस्करी सेल का प्रभारी बनाया है। उनके स्थान पर रणजीत सिंह को बिलसंडा का नया एसओ बनाया गया है। सुनगढ़ी थाने के इंस्पेक्टर क्राइम चिंतामणि पटेल को न्यायालय सुरक्षा प्रभारी बनाया गया है। 

एसओ गजरौला रूपा बिष्ट को सेहरामऊ उत्तरी थाने का प्रभारी बनाया गया है। जबकि उनके स्थान पर इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह को गजरौला थाने की कमान सौंपी है। घुंघचिहाई इंस्पेक्टर धर्मेद्र कुमार भी हटा दिए गए। उन्हें आईजीआरएस प्रकोष्ठ एसपी कार्यालय का प्रभारी बनाया गया है। जबकि दरोगा विशेष कुमार घुंघचिहाई के नए एसओ होंगे।  वह अभी तक एसपी के पीआरओ थे।

न्यायालय सुरक्षा के प्रभारी अरविंद कुमार को वहां से हटाकर वाचक पुलिस अधीक्षक पद पर तैनाती दी गई है।  सेहरामऊ उत्तरी के एसओ प्रकाश सिंह अब करेली थाने के प्रभारी होंगे। जबकि करेली एसओ जगदीप सिंह को साइबर थाना भेज दिया है।  एसपी की ओर से किए गए स्थानांतरण के बाद पुलिस विभाग में खलबली मची रही।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: डंपर की टक्कर से ट्रैक्टर सवार युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम 

संबंधित समाचार