Unnao: पंचर की दुकान में लगी भीषण आग, हजारों का सामान जलकर खाक, यातायात रहा प्रभावित, फायर बिग्रेड ने पाया आग पर काबू
उन्नाव, अमृत विचार। गंगाघाट कोतवाली के शुक्लागंज- उन्नाव फोरलेन स्थित सहजनी के पास किसी ने झाड़ियों में आग लगा दी। जिससे झाड़ियां धू-धूकर जलने लगी। इसी दौरान फोरलेन के किनारे बनी पंचर की दुकान तक आग पहुंच गयी। जिससे दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गयी। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने किसी तरह आग बुझायी। इस दौरान यातायात बाधित रहा।
बता दें मंगलवार शाम सहजनी चौराहे से पहले निर्मल नगर के सामने किसी ने झाड़ियों में आग लगा दी। तेज हवाएं चलने के कारण आग दूर तक फैल गयी और झाड़ियां धू धू कर जलने लगी। इसी दौरान फोरलेन के किनारे मूलरूप से बिहार निवासी इकरामुल की पंचर की दुकान तक पहुंच गयी। जिससे पूरी दुकान धू-धूकर जलने लगी।
उसमें रखी टॉयर ट्यूब, कम्प्रेशर मशीन समेत अन्य सामान जल कर राख हो गया। जिससे दुकानदार का हजारों का नुकसान हो गया। वहीं आग की लपटें अधिक तेज होने के कारण शुक्लागंज से उन्नाव जाने वाले वाहन रूक गये। आस पास के लोगों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी। सूचना पर पहुंची फायर कर्मियों ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया। जिसके बाद यातायात सामान्य हो सका।
