Kanpur: लूंगी व जनेऊ पहनकर थाने मत आना अन्यथा संगीन धाराओं में बंद कर दूंगा...भड़के थानाध्यक्ष, पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल में शिकायत
कानपुर, अमृत विचार। घाटमपुर के रेवना थाना में एक ब्राह्मण समाजसेवी पूर्व ग्राम प्रधान के द्वारा जनऊ व धोती पहनकर पहुंचने पर थाना प्रभारी ने अभद्रता के साथ अपमानित करने काम किया है। जिसकी शिकायत पूर्व ग्राम प्रधान एवं जिला पंचायत सदस्य पति ने मुख्यमंत्री पोर्टल में शिकायत की है।
मामला रेवना थाना क्षेत्र के कस्बा रेवना ना का है। बताते चलें कि रेवुना निवासी ध्रुव नारायण द्विवेदी उर्फ धीरज के बाबा रेवना कस्बे में ब्रज नारायण द्विवेदी 20 वर्ष प्रधान रहे। इसके बाद ध्रुव नारायण द्विवेदी उर्फ धीरज भी रेवना में बाबा के बाद वह लगातार प्रधान बने। इसी मध्य में उनकी पत्नी जिला पंचायत सदस्य भी रही हैं और द्विवेदी परिवार की थाने के सामने से लेकर लगभग 1 किलोमीटर तक उनकी जमीन व मार्केट बनी है।
रेवना थाना में जगह न होने के चलते चालान की गई जेसीबी, ट्रैक्टर, ट्रक, आदि गुरु नारायण द्विवेदी की ही जमीन पर खड़ी की गई है। सोमवार को ध्रुव नारायण द्विवेदी सुबह 8 बजे अपने खेतों की तरफ से कान में जनेउ व धोती कुर्ती पहनकर आ रहे थे। कस्बा के ही एक पीड़ित ने धुरु नारायण से थाने में अपनी सिफारिश के लिए बात कहीं गई।
पीड़ित को लेकर सुबह 8:00 बजे सोमवार को गुरु नारायण द्विवेदी थाने पहुंचे तो थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार श्रीवास्तव ने उनसे कहा कि कान में जनेऊ पहन कर धोती कुर्ती पहन कर थाना चलाने आये हो। यह बात धुल नारायण द्विवेदी को नागवार लगी और उन्होंने अपनी जगह से जेसीबी, ट्रैक्टर, ट्रक आदि हटाने के लिए कह दिया।
जिससे थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार श्रीवास्तव भड़क गए और ध्रुव नारायण द्विवेदी से अभद्रता व अपमानित करने का काम किया। जिसकी शिकायत ध्रुव नारायण द्विवेदी ने मुख्यमंत्री पोर्टल में की है। और आरोप लगाते हुए बताया है कि रेवना थाना अध्यक्ष मुझसे बोले कि लूंगी व जनेउ पहनकर थाने मत आना अन्यथा संगीत धाराओं में बंद कर दूंगा। इस बाबत पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष रेवन अवधेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी जगह में गाड़ियां खड़ी है उन्हें हटवा दिया जाएगा। यह साधारण रूप से भी कहा जा सकता था। उनके द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं।
