कासगंज: चार व्यापारिक प्रतिष्ठानों से मुक्त कराए गए पांच बाल श्रमिक 

Amrit Vichar Network
Published By Afzal Khan
On

डीएम के निर्देश पर जिले में चला श्रम विभाग का अभियान 

कासगंज, अमृत विचार। अंतरराष्ट्रीय बाल श्रम निषेद्य दिवस पर डीएम के निर्देश पर श्रम विभाग, पुलिस, चाइल्ड लाइन की संयुक्त टीम ने शहर में बाल श्रम मुक्ति अभियान चलाया। चार व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर काम कर रहे पांच बाल श्रमिक मुक्त कराए गए। लोगों को बाल श्रम कानून और उनके प्रावधानों की जानकारी दी गई। 

डीएम सुधा वर्मा के निर्देश पर सहायक श्रम आयुक्त विद्या प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस एवं चाइल्ड लाइन की संयुक्त टीम ने शहर में अभियान चलाकर बाल श्रमिकों का मुक्त कराया। लोगों को जागरूक करते हुए सहायक श्रम आयुक्त विद्या प्रकाश शर्मा ने कहा कि बाल श्रम कानूनी और सामाजिक अपराध है। छोटे बच्चों से काम लेना श्रम विभाग के अंतर्गत अपराध की श्रेणी में आता है।

उन्होंने कहा कि नियोजकों को चाहिए कि वह बालकों से कार्य न कराएं। बाल श्रमिक समाज के लिए कलंक है। अभियान के तहत चार व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर कार्य कर रहे पांच बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया। श्रम परिवर्तन अधिकारी शाहिद अली खान, एएचटीयू प्रभारी अनिल कुमार, सोरों गेट चौकी इंचार्ज सुमित त्रिपाठी, चाइल्ड लाइन कोर्डीनेटर सौरभ यादव, जिला प्रोबेशन विभाग से ललितेश मौजूद रहे। सहायक श्रम आयुक्त ने बताया कि यह अभियान 30 जून तक जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें। कासगंज: मानकों के विपरीत कराया जा रहा पुलिया का निर्माण, स्थानीय लोगों ने जताई आपत्ति

संबंधित समाचार