श्रावस्ती: लड़की की विदाई को लेकर दो पक्षों में विवाद, 6 घायल-सभी को थाने ले गई पुलिस
श्रावस्ती, अमृत विचार। लड़की विदा कराने को लेकर हुई मारपीट मे महिला समेत 6 लोग घायल हो गये मौके पर पहुंची पुलिस सभी को थाने ले आई जहा मामला दर्ज इलाज के लिए सीएचसी भेज दिया।
इकौना के लाजपत नगर निवासी भुन्नू कश्यप ने अपनी पुत्री मोटे उम्र 20 वर्ष का विवाह एक वर्ष पूर्व गिलौला थाना के माजरे गांव निवासी सूरज पुत्र राधेश्याम उर्फ़ छोटकऊ के साथ किया था सूरज अपनी पत्नी को घर छोड़कर बाहर मजदूरी करने जाने की तैयारी बना रहा था। जो पत्नी को मंजूर नही था। उक्त बातें मोटे ने अपने पिता को फोन करके बताई। भुन्नू अपने पुत्र प्रदीप के साथ गुरुवार दर शाम लड़की के घर माजरे पहुंच गये और लड़की को अपने साथ ले जाने की बात करते हुए कहा की दामाद बाहर जाए तो लड़की यहां नही रहेगी वह या तो दामाद के साथ जायेगी या फिर मेरे साथ मइके मे रहेगी। इसी बात को लेकर दोनो पक्षों में कहासुनी शुरू हो गया और कहासुनी विवाद में बदल गया जिससे दोनों पक्षों में जमकर लाठी, डंडे चलें जिसमे शेरू ,नीरज ,सूरज , पुत्रगण राधे श्याम निवासी माजरे व प्रदीप पुत्र भुन्नू व भुन्नू तथा मोटे पुत्री भुन्नू निवासी लाजपत नगर इकौना घायल हो गये। जिन्हे पुलिस थाने ले आई। जहां पर मामला दर्ज कर इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया। जबकि दूसरा पक्ष इकौना निवासी बिना इलाज कराये ही अपनी लड़की के साथ इकौना चले गए।
ये भी पढ़ें -सीएम योगी का सख्त एक्शन, लापरवाह अधिकारियों को किया निलंबित-कई पर होगी कार्रवाई
