प्राणि उद्यान पहुंचे सीएम योगी, किया पौधरोपण-भालू को खिलाई आइसक्रीम 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

गोरखपुर, अमृत विचार। सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान पहुंचे। जहाँ उन्होंने जानवरों के बाड़े का निरीक्षण किया और जानवरों को घास, आइसक्रीम और शहद खिलाया। सीएम योगी ने यहां 'हरिशंकरी' का पौधा भी लगाया। सीएम योगी ने बब्बर शेर की जोड़ी भरत और गौरी को बाड़े में छोड़ा। मुख्यमंत्री के साथ वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. अरुण सक्सेना भी उपस्थित रहे। गर्मी से परेशान हिमालयन भालू बिल्लू को सीएम ने आइसक्रीम और शहद खिलाया।  

मुख्यमंत्री ने प्राणि उद्यान के निदेशक एवं डीएफओ विकास यादव से दोनों शेरों के बारे में जानकारी ली। दोनों दुर्लभ वन्यजीवों को मई माह के अंतिम सप्ताह में इटावा लायन सफारी से लाया गया था। बता दें कि दो जून को भी सीम योगी चिड़ियाघर का भ्रमण करने आए थे। पिछली बार की तरह इस बार भी सीएम ने गैंडों की जोड़ी हर और गौरी को हरी घास खिलाई। अपने दौरे में सीएम योगी ने लखीमपुर के जंगल से रेस्क्यू कर लाए गए बाघ का नामकरण कर शक्ति रखा। 

ये भी पढ़ें -G7 Summit : पीएम मोदी-मेलोनी की वार्ता से नई ऊंचाई की ओर बढ़ी भारत-इटली की रणनीतिक साझेदारी, जी-7 समिट से इतर तस्वीर भी खींची

संबंधित समाचार