लखनऊ: नेशनल फारेंसिक साइंसेंस विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा का हुआ आयोजन, गणित के सवालों में उलझे, अन्य विषयों ने दी राहत
एनएफएटी के तहत आयोजित हुई परीक्षा में गणित, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान और सामान्य ज्ञान विषय से जुड़े प्रश्न शामिल
लखनऊ, अमृत विचार। नेशनल फारेंसिक साइंसेंस विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा (एनएफएटी) 2024 का शहर के एक केन्द्र पर आयोजन हुआ। प्रवेश परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों में गणित से जुड़े सवालों में अभ्यर्थी देर तक उलझे रहे। उधर, अन्य विषयों से जुड़े प्रश्नों को हल करने में परीक्षार्थियों को आसानी हुई। विवि की स्थानीय शाखा के प्रवक्ता का कहना है कि गुजरात स्थित संस्थान की ओर आयोजित की गई परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को विषयवार आवंटन होंगे, इसी के बाद नया सत्र आरंभ होगा।
एनएफएटी की परीक्षा अनिका ऑनलाइन इक्जाम सेंटर में आयोजित की गई। प्रवेश परीक्षा पूरी तरह से कम्प्यूटर आधारित थी। इसलिए प्रवेश के दौरान कोई भी सामान परीक्षा केंद्र के भीतर ले जाने की अभ्यर्थियों को अनुमति नहीं मिली। डेढ़ घण्टे की परीक्षा 8:30 बजे से शुरू होकर 10:00 बजे समाप्त हुई।
परीक्षा समाप्ति के बाद परीक्षा केंद्र से बाहर निकले ह्दयांश वर्मा ने बताया कि गणित विषय से जुड़े सवाल थोड़े उलझाने वाले थे, इसलिए उनको हल करने में समय लग गया। रवि का कहना है कि सामान्य ज्ञान और जीव विज्ञान विषय से संबंधित पूछे गए प्रश्न सरल थे। सुमित का कहना था कि रसायन विज्ञान और भौतिक विज्ञान पाठ्यक्रमों से संबंधित होने के कारण हल करने में समस्या नहीं रही।
86 केंद्रों पर होगी सिविल सर्विसेज प्रारंभिक परीक्षा
रविवार को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से सिविल सर्विसेज की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन शहर में रविवार को होगा। परीक्षा 86 केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। दो पालियों में आयोजित परीक्षा में 40 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। शासन ने पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है। इसमें मण्डलायुक्त डॉ. रौशन जैकब सहित अन्य अधिकारी हैं। दो पालियों में आयोजित परीक्षा में आधा घण्टा पहले ही केंद्रों के गेट बंद कर दिए जाएंगे। पहली पाली 9:30 से 11:30 बजे तक चलेगी। वहीं दूसरी पाली का आयोजन 2:30 से 4:30 बजे तक रहेगा।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: नैनीताल बैंक बेचने के विरोध में हड़ताल, अधिकारियों और कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
