कुंभ नगरी भीषण गर्मी से निपटने के लिए अलर्ट, सरकारी अस्पतालों में बनाए गए विशेष वार्ड, टोल फ्री नंबर भी किया जारी
चिलचिलाती गर्मी की वजह से लोग काफी परेशान है। सीएम योगी के निर्देश पर सभी सरकारी अस्पतालों में गर्मी और लू से बचाव के लिए विशेष वार्ड बनाए गए हैं। इसके साथ ही टोल फ्री नम्बर जारी किया और लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
प्रयागराज, अमृत विचार: प्रयागराज में तापमान आसमान छू रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जिले में गर्मी और लू से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एक तरफ जहां शासन की तरफ से लोगों को गर्मी और लू से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ सभी सरकारी अस्पतालों में इसे लेकर खास इंतजाम किए गए हैं। जिससे किसी भी तरह की परेशानी होने पर लोग तुरंत इलाज ले सकें।
सरकारी अस्पतालों में बनाए गए कोल्ड वार्ड
कुंभ नगरी प्रयागराज में इस बार की गर्मी में तापमान के पारे ने 48.8 डिग्री का आंकड़ा छू चुका है जो पिछले 139 वर्षों का सर्वाधिक तापमान है। जिले में अभी तक लू की चपेट में 173 से अधिक लोगों को सरकारी अस्पतालों में भर्ती किया गया है। जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशु पांडेय के मुताबिक जिले के सभी अस्पताल के अधीक्षकों को अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है। उनकी छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। इसके साथ ही ज्यादा फोकस हीट स्ट्रोक वाले मरीजों के बेहतर इलाज पर किया जा रहा है। शासन के निर्देश पर जनपद के सभी सरकारी अस्पतालों में एक कोल्ड वार्ड बनाया गया है ताकि जो गर्मी व लू की चपेट वाले मरीज आएं उन्हें तत्काल उसमें रखा जाए और तत्काल उनका इलाज शुरू किया जाए। मरीजों की जिला मुख्यालय में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया गया है। हेल्पलाइन नंबर 0532-2644644 पर कॉल करके लू या गर्मी से पीड़ित मरीजों के इलाज संबंधित जानकारी ली जा सकती है। जिले में 108 एंबुलेंस सक्रिय हैं। यदि किसी को भी धूप में गिरते हुए या अचेत होते देखते हैं तो इसके लिए 108 पर कॉल कर एंबुलेंस को सूचित कर सकते हैं ताकि उसे समय रहते नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जा सके और उसकी जान बचाई जा सकी।
प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर
गर्मी और लू को लेकर जिला प्रशासन निरंतर जन जागरूकता अभियान चला रहा है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विनय कुमार सिंह बताते हैं कि हीट वेव से बचाव को लेकर जनसामान्य के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आम जनमानस से अपील की जा रही है कि जब तक अत्यधिक आवश्यकता न हो तब तक घर से बाहर न जाएं और यदि अत्यधिक आवश्यक कार्य हेतु बाहर निकलना हो तो कोशिश करे कि सुबह 10.00 बजे से पूर्व एवं शाम 04.00 बजे के बाद ही निकले। जनपद में हीट वेव के प्रति अधिक जोखिम वाले आयु वर्ग और क्षेत्रों की पहचान कर ली गई है। इन्हें भी आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं। आपदा संबंधी सहायता के लिए एम्बुलेंस 108, पुलिस -112 के अलावा राहत आयुक्त कार्यालय के टॉल फ्री नम्बर 1070 पर कॉल किया जा सकता है। सभी एंबुलेंस में ओआरएस दवाएं आदि रखी गई हैं ताकि गर्मी की चपेट में आने वाले मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने के पहले ही उसे प्राथमिक राहत दिए जा सके।
यह भी पढ़ेः बाराबंकीः तापमान में गिरावट के बाद भी भीषण गर्मी से लोग बेहाल
