रायबरेली: खेत में मिला अधेड़ का अर्धनग्न शव, चेहरे पर चोट के निशान

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

ऊंचाहार, रायबरेली। सोमवार की दोपहर बाद एक सुनसान खेत में अधेड़ का अर्धनग्न शव मिलने से सनसनी फैल गई। औंधे मुंह पड़े शव के चेहरे पर चोट के निशान है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हत्या करके शव फेंके जाने की संभावना जताई जा रही है।
  
घटना एनटीपीसी गेट नंबर 2 के सामने गंदा नाला पुल से जुड़े हुए एक सुनसान खेत का है। सोमवार को तापमान काफी अधिक था। इसलिए दिन भर लोग घर में दुबके रहे। शाम को जब तापमान घटा तो लोग घर से बाहर निकले ।इस बीच लोगों ने देखा कि सुनसान खेत में झाड़ियों के पास एक अधेड़ का अर्धनग्न शव पड़ा हुआ है । शव देखते ही आसपास सनसनी फैल गई ।लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी ।सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जब शव को पलटा तो देखा कि उसके चेहरे पर चोट के निशान है । मुंह और नाक से खून बह रहा था । शव की शिनाख्त कराने की कोशिश कराई गई, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी है। उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि अधेड़ का शव मिला है। शव की पहचान कराए जाने की कोशिश की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु का असली कारण पता चल सकेगा।

ये भी पढ़ें -ललितपुर में कुएं में गिरा ट्रैक्टर, दो मासूमों की मौत

संबंधित समाचार