SSC: एसएससी की सेलेक्शन पोस्ट भर्ती परीक्षा 20 जून से, 24 लाख से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल
प्रयागराज, अमृत विचार। कर्मचारी चयन आयोग की ओर से सेलेक्शन पोस्ट फेज 12 परीक्षा 2024 की तिथि आयोग ने घोषित कर दी है। 20 से 26 जून के बीच होने वाली यह परीक्षाएं उत्तर प्रदेश और बिहार के कुल 69 केंद्रों पर होगी। यूपी में 45 तो बिहार में 24 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यूपी के प्रयागराज सहित आगरा, बरेली, कानपुर, लखनऊ, मुजफ्फरनगर मेरठ, मुरादाबाद, वाराणसी के अलावा बिहार के पटना, गया, आरा, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और दरभंगा में परीक्षाएं होंगी।
परीक्षा में अकेले यूपी के 24 लाख से अधिक परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। इसमें प्रयागराज के आठ केंद्रों पर 38286 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे। सबसे ज्यादा परीक्षार्थी लखनऊ के 12 केंद्र पर 62227 परीक्षार्थी बैठेंगे। पटना, बिहार के 14 केंद्रों पर सर्वाधिक 74122 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। मैट्रिक के एक लाख 64 हजार 705, उच्च माध्यमिक के 90 हजार 200 और स्नातक के एक लाख 636 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे।
चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा, कौशल परीक्षण और दस्तावेज सत्यापन शामिल है। परीक्षा में कुल 100 प्रश्न शामिल होंगे जो 4 खंडों सामान्य जागरूकता, सामान्य बुद्धिमत्ता, अंग्रेजी भाषा और मात्रात्मक योग्यता, में समान रूप से विभाजित होंगे। यह परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी। उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक मिलेंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी।
