पीलीभीत: 14 नामजद और पांच अज्ञात पर बलवा और जानलेवा हमला करने की FIR, गौशाला की जमीन जोतने को लेकर हुआ था विवाद
पीलीभीत/मझोला, अमृत विचार। गौशाला की जमीन जोतने को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद के मामले में पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की। दोनों पक्षों से मिली तहरीर पर 14 नामजद और पांच अज्ञात के खिलाफ बलवा, जानलेवा हमला करने समेत कई धाराओं में क्रॉस रिपोर्ट दर्ज की है।
घटना रविवार रात हुई थी। अमरिया क्षेत्र के ग्राम भरा पचपेड़ा में गौशाला की जमीन जोतने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए थे। दोनों ओर से जमा लोगों में जमकर लाठी डंडे और तलवारें चली। जिसमें पांच लोग घायल हुए थे।
अमरिया पुलिस ने एक पक्ष से गुरजीत सिंह उर्फ पंछी की ओर से गांव के ही हरपाल सिंह,जगतार सिंह, परगट सिंह, सतनाम सिंह, गुरविंदर सिंह उर्फ मिंटा, जुगराज सिंह, पांच अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। जबकि दूसरे पक्ष से गुरविंदर सिंह सिंह मिंटा की ओर से गुरजीत सिंह उर्फ पंक्षी, साहब सिंह उर्फ साबी, खेल सिंह उर्फ बब्बू, जोत सिंह, महेंद्र सिंह, मनदीप सिंह उर्फ मन्नू, अरविंदर सिंह और राहुल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: संदिग्ध हालात में युवक की मौत, दोस्तों संग बरेली से लौटने के बाद बिगड़ी थी तबीयत
