नबी की शान में गुस्ताखी हरगिज बर्दाश्त नहीं :मुफ्ती अशरफ जिलानी अजहरी
अयोध्या में आयोजित हुई मोहसिन ए आजम कांफ्रेंस, उलेमा और मुफ्ती जुटे
अयोध्या, अमृत विचार। गुदड़ी बाज़ार चौराहे पर ऐतिहासिक जलसा अंजुमन रौनक़ ए इस्लाम के जेरे एहतिमाम मोहसिन ए आज़म कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ। जिसमें उलेमा और मुफ्तियों की शिरकत हुई।
मुख्य अतिथि व सरपरस्ती वारिसे जुब्बा-ए-मौला अली हज़रत हस्सान ए मिल्लत सैय्यद शाह हस्सान बिन नूर वास्ती क़ादरी रज़्ज़ाकी सज्जादानशीन खानकाह इस्माईलिया मसौली शरीफ़ ने फरमाई। मुख्य खिताब मुफ्ती अशरफ जिलानी अज़हरी राजस्थान ने किया। उन्होंने कहा कि अल्लाह के बाद सबसे बड़ी ज़ात नबी ए करीम की है। इनके खिलाफ कोई मुसलमान बकवास बर्दाश्त नहीं कर सकता। जो कोई नबी की शान में बकवास करता है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर सज़ा दिलायी जाए। उन्होंने सोशल मीडिया पर चल रहे इस्लाम विरोधी चैनल , वीडियो आदि रोकने और मुफ्ती सलमान अज़हरी की रिहाई की भी मांग की। जलसे की सदारत मुफ्ती ए अवध मुफ्ती मोईनुद्दीन ने की। मौलाना फैसल हाशमी ने कुरान शरीफ़ की तिलावत की और असद इक़बाल व इमलक इस्माइली ने नात शरीफ पढ़ी। मौलाना साजिद ने निजामत की। जलसे में मौलाना अय्यूब रिजवी रौनाही, मुफ्ती गुलाम मुर्तजा रज़वी रौनाही, मौलाना सदरे आलम, कारी शाबान समेत तमाम उलेमा शामिल हुए। हस्सान मियां ने दुआ व सलाम पढ़ कर के जलसे को रात 3:30 बजे खत्म किया।
अंजुमन के सदर सरफराजुद्दीन और सेक्रेटरी फज़ल हुसैन अज़हरी व ज़ाहिद वारसी बाबा, शरिक आलम, फैजान अहमद, शहाब खान ने जलसे में आए हुए उलेमा और लोगों का शुक्रिया अदा किया। इस अवसर पर मो. अहमद बरकाती, मो.उवैस, मो. अनस आदि लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -रायबरेली: दुर्घटना में किशोर की मौत के बाद उत्तेजित भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव
