रायबरेली एम्स की सातवी मंजिल में लगी आग, कोई हताहत नहीं 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

रायबरेली, अमृत विचार। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान मे शार्ट सर्किट से आग लगने से अफरा तफरी मच गई। एम्स हॉस्पिटल के सातवें मंजिल की छत पर आरो रूम मे शॉर्ट सर्किट होते ही पूरा रूम धुए के गुबार से भर गया। बिजली का कार्य देख रहे कर्मचारियो मे अफरा आफरी मच गई। आरो रूम की सप्लाई को बिजली कर्मचारियों ने तत्काल रूप से बंद कर दिया। सप्लाई बंद होने के बाद आग बुझाने का प्रयास करना शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही दमकल कर्मी भी मौके पर पहुंच गए।  

दमकल कर्मियों ने सूझबूझ के साथ आग बुझाते हुए आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि शार्ट सर्किट होते ही बिजली कर्मचारी पूरी सक्रियता के साथ सप्लाई को बंद करने में सफल रहे। इस दौरान लगभग ढाई घंटे तक एम्स हॉस्पिटल की बिजली सप्लाई बंद होने के चलते लिफ्ट भी बंद रही मरीजो को रैम्प व सीढ़ियों का सहारा लेना पड़ा। उप निदेशक एसके सिंह ने बताया कि समय रहते आग को नियंत्रित कर लिया गया जिसकी वजह से कोई हताहत नही हुआ।

ये भी पढ़ें -पवन अग्रवाल डीएम और विकास कुमार बने बलरामपुर के नए एसपी

संबंधित समाचार