लखनऊ: यूपी में कई PCS अधिकारी हुए सेवानिवृत्त
लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में कई पीसीएस अधिकारी आज सेवानिवृत्त हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार पीसीएस महेंद्र कुमार मिश्रा अपर आयुक्त झांसी मंडल सेवानिवृत्त हुए हैं। इसके अलावा पीसीएस रजनीश राय CRO देवरिया, पीसीएस जगदम्बा प्रसाद गुप्ता ADME कानपुर, पीसीएस अरुण कुमार सिंह ADM FR ग़ाज़ीपुर, पीसीएस शैलेन्द्र कुमार मिश्रा CRO सुल्तानपुर, पीसीएस कृपा शंकर पांडेय SDM भदोही और पीसीएस हीरा लाल SDM कुशीनगर आज सेवानिवृत्त हुए हैं।
ये भी पढ़ें -हाथरस सत्संग हादसा: घटनास्थल पर पहुंचे सीएम योगी, फोरेंसिक और पुलिस टीम ने जुटाए साक्ष्य-ऐसे हुआ बड़ा हादसा
