बदायूं: स्कूल में जलभराव तो बच्चों ने राजमार्ग पर लगाया जाम, नगर पालिका ने समस्या दूर करने का दिया आश्वासन

Amrit Vichar Network
Published By Afzal Khan
On

बदायूं, अमृत विचार। बारिश में जगह-जगह जलभराव की समस्या हो रही है। नालियों से पानी की निकासी न होने से स्कूल-कॉलेजों में जलभराव व्याप्त है। जिससे परेशान होकर विकास क्षेत्र जगत के संविलियन विभाग आरिफपुर नवादा के बच्चों ने राजमार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। बच्चे कतारबद्ध खड़े रहे। विद्यालय का संचालन भी नहीं हो सका।

वाहनों की लंबी कतार लगी रहीं। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। प्रधानाध्यापक और अभिभावकों को समझाकर शांत कराया। जिसके बाद बच्चे अपने घर लौट गए। नगर पालिका अध्यक्ष फात्मा रजा ने जल्द जलभराव की समस्या दूर कराने का आश्वासन दिया है।

ये भी पढ़ें। बदायूं: नवागत बीएसए ने किया निरीक्षण, प्रधानाध्यापक से मांगा स्पष्टीकरण

संबंधित समाचार