Kanpur: बारिश ने बढ़ाई मुसीबत; बाबूपुरवा में लाइन चोक होने से सीवर भराव, बच्चों का स्कूल जाना हुआ मुश्किल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। बाबूपुरवा में सीवर लाइन चोक होने से कई क्षेत्र सीवरभराव की चपेट में हैं। हजारों लोग सीवरभराव से परेशान हैं। सड़क पर चलना मुश्किल है। बारिश के बाद जलभराव ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। 

छेदी पहलवान चौराहा पर सीवर की दोनों लाइन कई माह से चोक हैं। बारिश के बाद ये दोनों लाइनें और चोक हो गई हैं जिससे बेगमपुरवा, बाबूपुरवा समेत कई क्षेत्रों में सीवरभराव हो रहा है। बारिश का पानी भरने से लोग परेशान हैं। स्कालर स्कूल के सामने भीषण जलभराव है। 

क्या बोले पीड़ित क्षेत्रीय लोग 

छेदी पहलवान चौराहा के पास दोनों सीवरलाइन जाम हैं, बरसात में भी समस्या का समाधान नहीं किया गया जिससे दिक्कत आई। - इजहारुल अंसारी, पूर्व पार्षद 

जलभराव के कारण बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं क्योंकि कई कई घंटे पानी निकलता नहीं है। - रईस खान  

बारिश होने के बाद स्थिति बहुत खराब हो जाती है, 10 से 12 घंटे तक सीवर का गंदा पानी भरा रहता है। - एहतेशाम सिद्दीकी

सीवर लाइन और पानी की पाइप कई जगह मिल गई है जिससे घरों में लगे नलों का पानी काला-पीला आ रहा है। - हसीन मंसूरी 

यह भी पढ़ें- Kanpur: जीएसटी नोटिसों से व्यापारी परेशान, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने आयुक्त कार्यालय में सौंपा ज्ञापन, गिनाईं परेशानियां

संबंधित समाचार