रायबरेली: पुलिस चौकी की छत पर चढ़ा सांड, बोले अखिलेश- जनता पूछ रही है, यूपी में ये सब क्या चल रहा है...
रायबरेली। रायबरेली जनपद के सूची पुलिस चौकी की छत पर बुधवार को एक छुट्टा सांड चढ़ गया और उसने पुलिसकर्मियों को खूब छकाया। चौकी की छत पर चढ़ने के बाद सांड ग्राम प्रधान की छत से टीन पर कूद पड़ा था। हालांकि इस दौरान सांड को चोट भी आई थी। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी वायरल हुआ है।
इस वायरल वीडियो पर समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तंज करते हुए कहा सोशल साइट एक्स पर लिखा, ''जनता पूछ रही है, यूपी में ये सब क्या चल रहा है, सरकार या सर्कस!'' वहीं अखिलेश के इस तंज पर जब क्षेत्रिय विधायक विधायक अशोक कोरी से बात की गई तो उन्होंने कहा है कि अभिव्यक्ति की आजादी है कोई कुछ भी बोल सकता है।
यह भी पढ़ें:- रायबरेली में पुलिस चौकी की छत पर चढ़ा सांड, वीडियो वायरल
सलोन/रायबरेली, अमृत विचार। सलोन कोतवाली अंतर्गत सूची पुलिस चौकी पर एक अजीबो गरीब वाकया हुआ है। यहां एक छुट्टा सांड पुलिस चौकी की छत पर चढ़ गया और उसने पुलिसकर्मियों को खूब छकाया। चौकी की छत पर चढ़ने के बाद सांड ग्राम प्रधान की छत से टीन पर कूद पड़ा। हालांकि इस दौरान सांड को चोट भी आई है। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है।
