सीतापुर: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश बाबर गोली लगने से घायल, गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गौकशी और गैंगस्टर मामले में वांछित चल रहे बदमाश को पुलिस ने दबोचा

सीतापुर,अमृत विचार। जनपद के खैराबाद थाना इलाके में गुरुवार सुबह पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामिया बदमाश को गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का दावा है कि बदमाश गोकशी सहित एक गैंगस्टर के मुकमदे में वांछित चल रहा था। बदमाश के कब्जे से पुलिस ने बगैर नंबर प्लेट की एक बाइक सहित अवैध असलहा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गौकश की सुराग में थाना इलाके के रहीमाबाद पुल पर गुरुवार  सुबह चेकिंग अभियान चलाया था। इसी दौरान बगैर नंबर प्लेट पर एक संदिग्ध युवक को आता देखकर पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। पुलिस का दावा है कि पुलिस से घिरता देखकर बाइक सवार ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। 

cats

पुलिस की जवाबी कार्यवाई में बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल को हिरासत में लेकर इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मुठभेड़ की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश की पहचान बाबर पुत्र फकीरे निवासी गुरसंडा थाना पिसावां के रूप में हुई है।

 पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के ऊपर 11 मुकदमे दर्ज है जिन्हें अधिकांश गौकशी के मामले में है। दो मुकमदों में वांछित होने के चलते बदमाश बाबर के ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से जिंदा और खोखा कारतूस सहित अवैध असलहा और बाइक को बरामद करते हुए जब्त किया है।

यह भी पढ़ें: बाढ़ पीड़ितों का दर्द जानने लखीमपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जानिये क्या कहा

संबंधित समाचार