गोंडा: स्कूल में कुर्सी पर बैठकर सोते मिले गुरुजी, फोटो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मनकापुर के कंपोजिट स्कूल बंजरिया में तैनात शिक्षक की बतायी जा रही तस्वीर, जांच के निर्देश 

गोंडा, अमृत विचार। ऑनलाइन अटेंडेंस को लेकर चल रहे गतिरोध के बीच जिले के एक शिक्षक की ऐसी तस्वीर सामने आयी है जिसने शिक्षक समाज को एक बार फिर से कटघरे में खड़ा कर दिया है। जीपीएस कैमरे में गुरुजी विद्यालय समय में सोते मिले हैं। कुर्सी पर बैठकर सोते हुए गुरूजी की तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है‌। वायरल तस्वीर में साफ दिख रहा है कि गुरुजी कुर्सी पर बैठकर आराम से सो रहे हैं। 

यह तस्वीर जीपीएस कैमरे से ली गयी है और उसमें 9 जुलाई की तारीख दर्ज है। समय भी सुबह 10.20 बजे का है‌। लोग इस तस्वीर पर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं और शिक्षकों के विरोध प्रदर्शन पर सवाल उठा रहे हैं। तस्वीर मनकापुर ब्लाक के कंपोजिट स्कूल बंजरिया में तैनात शिक्षक की बतायी जा रही है‌। बीएसए अतुल तिवारी ने इस वायरल तस्वीर का संज्ञान लेकर इसके जांच का निर्देश दिया है‌।

यह भी पढ़ें:-अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत, लेकिन इस वजह नहीं हो सकेंगे रिहा

संबंधित समाचार